सेवानिवृत्त शिक्षकों की विदाई की गई।

0
36

शोहरतगढ़।बीआरसी शोहरतगढ़ क्षेत्र के अलग अलग विद्यालयों पर सेवा दे रहे 62 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों को शिक्षण सत्र के समापन पर विद्यालयअवकाश से पूर्व संध्या पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित किया गया।शोहरतगढ़ क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय एकडेगा भावपुर पर कार्यरत शिक्षक छेदी मल्ल, कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय कपिया खालसा पर कार्यरत शिक्षक योगेंद्र श्रीवास्तव व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुहमुनवा के शिक्षक राधेश्याम को विद्यालय के शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर,धार्मिक ग्रन्थ,अंगवस्त्र व उपहार भेंटकर विद्यालय से विदा किया गया। स्कूल के बच्चे भी भावुक रहे।

खण्ड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ सन्तोष शुक्ला ने कहा कि सरकारी सेवा में आने वाला व्यक्ति निर्धारित आयु को पूरा कर विभाग से सेवानिवृत्त प्रक्रिया को अपनाता जरूर है। लेकिन वह अपने समाज व कार्यों से मुक्त नहीं होता। बल्कि वह आगे स्वतंत्र होकर समाज के लोगों को सेवा अवसर प्रदान कर सकेगा। इस दौरान बीईओ संतोष कुमार शुक्ला, लालजी यादव,मुस्तन शेरुल्लाह, मनोज यादव,अरविंद चतुर्वेदी,रमेश उपाध्याय, आनन्द कुमार,राजीवधर द्धिवेदी,अरविन्द, धनुषधारी,रामसुभग,मीनाक्षी शुक्ला, देवचंद,अनूप त्रिपाठी,मनोज सिंह,कल्पना, प्रियंका ,सन्तोष यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here