अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। भारतीय सेना से सन 1988 में रिटायर हुए सूबेदार अहिबारन तिवारी जो कि बबुरिहा कौंधा, बीकापुर अयोध्या के रहने वाले थे। इनका निधन भोर 4:00 बजे गांव के निवास स्थान पर हुआ। इन्होंने अपने जीवन काल में देश के लिए कई सेवाएं दी 1965 की लड़ाई में दो महीने पाकिस्तान के सियालकोट सेक्टर में सेवा दी। उसके बाद 1971 की लड़ाई में बांग्लादेश गए जिसके लिए देश की तरफ से इनको मेडल भी मिला । पंजाब के अमृतसर में भारत की तरफ से एक ब्लू स्टार ऑपरेशन चलाया गया जिसमें भी इनका अहम योगदान रहा। रिटायर होने के बाद सूबेदार अहिबारन तिवारी अपने गांव चले आए क्योंकि इनका अपने गांव से काफी लगाव था इसलिए इन्होंने रिटायर होने के बाद अपने गांव में जीवन बिताने का निर्णय लिया गांव में अनेक सामाजिक कार्यों में यह लगे रहते थे जिसकी वजह से गांव के लोग उनकी काफी इज्जत भी किया करते थे गांव में किसी भी प्रकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे उनकी सेवा को याद कर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।