सेवानिवृत्त हुए बेदाग छवि डॉ० एसपी राय

0
273

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। चिकित्सा के क्षेत्र मे जनता कि सेवा करने वाले डॉ० एसपी राय जिला चिकित्सालय फैज़ाबाद अयोध्या कि जनता कि सेवा करने का बीड़ा उठाया। जहां उन्होंने भगवान राम के चरणों मे रहने का निश्चय किया और तब से अबतक उन्होंने भगवान राम के आशीर्वाद लेकर मंगलवार को बेदाग होकर जिला चिकित्सालय अयोध्या से सेवानिवृत्त हो गये। अपने साथी को विदाई हेतु सीएमएस कार्यालय मे पी एम एस संघ के सचिव डॉ० विपिन कुमार वर्मा ने एक विदाई समरोह का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि स्वयं सीएमएस डॉ० सीबी एन त्रिपाठी ने उनके बेदाग सेवानिवृत होने कि ढेर सारी बधाई देते हुये उन्हें राम दरबार स्वरूप कि प्रतिमा भेंट कर उनके सुखमय जीवन कि कामना किया। इस मौके पर समरोह मे उपस्थिति अन्य चिकित्सकों ने भी उन्हें उपहार भेंट कर सुखमय जीवन कि कामना करते हुये उनका आशीर्वाद लिया और आगे भी अपना अनुभव शेयर करने कि अपील भी किया। इस मौके पर डॉ० फुजेल अंसारी, डॉ० मो० शादिक, डॉ० आर केश, डॉ० विजय हरी आर्य, डॉ० शिशिर श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक प्रशांत कुमार, अखिलेश सिंह, अरविन्द सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अजीत सैनी, पंकज शर्मा, सुनील दुबे सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here