अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : (Prayagraj) बीपीसीएल अब देश को कोरोना संक्रमण की मार से बचाने के लिए तैयार है। यहां स्थित गैस सिलेंडर प्लाट में काम शुरू हो गया है और जल्द ही प्रोडेक्शन भी होने लगेगा। प्रदेश सरकार ने कंपनी को 2500 सिलेंडर का आर्डर दिया है। इस प्लांट का संचालन सुचारू रूप से हो इसके लिए यहां के सेवानिवृत्त 25 कर्मचारियों को फिर से बुलाया गया है। इनके सहयोग से यहां पर प्रोडेक्शन शुरू होगा और सिलेंडरों की आपूर्ति की जाएगी। यह कर्मचारी यहां पर कार्यरत नियमित कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्य को गति प्रदान करने में लग गए है।
मशीनों के रिपेयरिंग और ग्रीसिंग का कार्य जोरों पर है। कंपनी परिसर में कार्य संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने अनुभव साझा कर गुणवत्ता परक उत्पादन देने का तैयार है। केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय की अनुमति के बाद बीपीसीएल प्रबंधन ने गैस सिलेंडर प्लांट में उत्पादन की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी थी। कंपनी के पुर्नजीवित होने से कर्मचारियों में उत्साह है, वे दूने जोश के साथ लक्ष्य की पूर्ति के लिए लग गए है। पूर्व कर्मचारी इंजीनियर बीएल सेठ,, जनरल फोरमैन बीबी मिश्रा, एजेड अंसारी, राम लखन, अर्जुन, एके पंडित, विलायत हुसैन, मिश्री लाल, एसके यादव सहित अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारी प्लांट में काम पर लगे है।
बातचीत में उन्होंने बताया कि यह आपदा का समय है और सरकार ने उनपर भरोसा जताकर उनके इस नेक कार्य में भागीदार बनने का अवसर प्रदान किया है। हम सभी अपनी पूरी कार्यक्षमता से यहां पर कार्य करने में लग गए है। 2500 सिलेंडर तो छोटी बात है यदि प्लांट स्थायी रूप से चलने लगे तो पांच सौ सिलेंडर प्रतिदिन की आपूर्ति बड़ी बात नहीं है। कर्मचारियों ने उम्मीद जताई है कि कोरोना निपटने के लिए सरकार ने बीपीसीएल के प्रति विश्वास जताया है यही विश्वास कंपनी को सुचारू रूप से चलाने के लिए हो जाए तो बड़ी संख्या में रोजगारा उपलब्ध होगा।
मशीनों के ओवर हालिंग के बाद पूरी क्षमता से शुरू होगा उत्पादन नैनी। भारत पम्पस् एंड कम्प्रेसर्स लिमिटेड बीपीसीएल के गैस सिलेंडर प्लांट में शुक्रवार को तेजी से काम हो रहा था। यहां की मशीनों की ओवर हॉलिंग हो रही है। कुछ मशीने चालू है जिनमें काम हो रहा है और वहीं टैम्परिंग मशीन व फिनसिंग मशीन की मरम्मत की जा रही है। कर्मचारियों ने बताया कि यह मशीनें शनिवार तक उत्पदान कार्य में लग जाएगी। इसी के साथ ही यह प्लांट पूरी क्षमता से उत्पादन करने लगेंगा। अभी कंपनी में 2500 सिलेंडर तैयार है जिनकों फाइनल टच देने का कार्य होना है। सभी मशीनों के संचालन के साथ वर्क ऑर्डर का काम चालू हो जाएगा। कंपनी के सीजेएम व प्लांट निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि हमें वर्कऑर्डर पूरा करने के लिए 21 दिन का समय दिया गया है और इस समयसीमा में हम अपना कार्य पूर्ण कर लेंगे।
सिलेंडर के लिए कच्चा माल है उपलब्ध
भारत पम्पस् एंड कम्प्रेसर्स लिमिटेड बीपीसीएल के गैस सिलेंडर प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि प्लांट में अभी पांच हजार से अधिक सिलेंडर के लिए कच्चा माल है। प्लांट संचालन के साथ ही आर्डर पर इसका उपयोग किया जाएगा। क्वालिटी कंट्रोल परीक्षण के बाद कच्चे माल को उपयोग में लाया जा सकता है।