Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeNationalदूसरी बार जारी हुए आदेश, नहीं मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

दूसरी बार जारी हुए आदेश, नहीं मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

दूसरी बार जारी हुए आदेश, नहीं मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

हरियाणा सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर को मुख्यमंत्री नायब सैनी का चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है। सोमवार रात 11.55 बजे जारी हुए आदेश में खुल्लर को इस बार कैबिनेट मंत्री का दर्जा नहीं दिया गया है।

प्रदेश में 17 अक्टूबर को नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद 18 अक्टूबर की रात 8 बजे भी खुल्लर के सीपीएस की नियुक्ति के ऑर्डर जारी हुए थे। तब उन्हें कैबिनेट का रैंक भी दिया गया था। हरियाणा के कुछ मंत्रियों व नेताओं के विरोध के चलते करीब 4 घंटे बाद रात 11.55 बजे चीफ सेक्रेटरी ने उस आदेश पर रोक लगा दी थी।

सूत्रों का कहना है कि नियुक्ति आदेशों में कैबिनेट रैंक और पोस्ट का पीरियड (अवधि) मुख्यमंत्री के साथ ही जोड़ने की वजह से पेस फंस गया।

राजेश खुल्लर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। खुल्लर 31 अगस्त 2023 को रिटायर हुए और रिटायरमेंट के 24 घंटे के अंदर ही उन्हें तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर का चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त कर दिया गया था। उस समय उन्होंने 1982 बैच के वरिष्ठ रिटायर्ड आईएएस अफसर डीएस ढेसी की जगह ली थी। अब सरकार की तरफ से सोमवार रात जारी किए आदेशों में खुल्लर को दोबारा तैनाती तो दे दी है लेकिन इस बार उन्हें कैबिनेट मंत्री के समकक्ष रैंक नहीं दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular