कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तरगुवां में 35 लाख से होगा रिटेनिंग वॉल निर्माण

0
11
कार्यदायी संस्था को किया गया नामित, एच.टी. लाइन शिफ्ट करने के निर्देश जारी
ललितपुर। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट साभार में जिला खनिज न्यास निधि के शासी परिषद एवं प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के क्रमिक विकास के लिए गहन विचार विमर्श के बाद प्रस्तावित कार्य अनुमोदित किए गए। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने की, जबकि विधायक रामरतन कुशवाहा, राज्यमंत्री प्रतिनिधि चंद्रशेखर सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तरगुवां तालबेहट में 35 लाख की लागत से रिटेनिग वॉल के निर्माण हेतु कार्यदाई संस्था को नामित किया। इसी प्रकार से उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि वह जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों के परिसर के ऊपर से निकल रही एच.टी.लाइन को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने का कार्य कराएं ताकि नो निहालों को किसी प्रकार का खतरा न रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत कुर्रट, राजस्व ग्राम लखंजर में सामुदायिक भवन निर्माण तथा शत-प्रतिशत मतदान करने वाले गांव सौल्दा में एक शादी घर के भवन निर्माण हेतु अपनी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए संबंधित खंड विकास अधिकारी को आदेशित किया कि वह इन कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा कराएं। इसके साथ ही समिति के सदस्य व जिला पंचायत सदस्य सौंरई वीर सिंह बुंदेला द्वारा ग्राम खुटगुवां में बस्ती से धसान नदी जाने वाले रास्ते पर पुलिया निर्माण की मांग करने पर मौके पर ही उनके प्रस्ताव को सम्मिलित करते हुए अनुमोदित किया गया। अब जल्द निर्माण कार्य कराया जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। डीएम ने बताया कि वह व्यक्तिगत प्रयासों से कुछ कंपनी व कार्यदाई संस्थाओं से संपर्क कर जनपद के विकास के लिए 5 से 6 करोड रुपए का सीएसआर फंड लाने की कोशिश कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने संबंधित कंपनी के उच्च अधिकारियों से बात कर ली है। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि वह जनपद के विकास के लिए फंड की कमी नहीं आने देंगे इसके लिए वह हर संभव प्रयास करते रहेंगे। बैठक में विधायक, राज्यमंत्री प्रतिनिधि द्वारा शहर व जनपद के विभिन्न विकास कार्य कराए जाने के लिए सुझाव दिए गए। इस दौरान सीडीओ कमलाकांत पांडेय, सीएमओ डा. इम्तियाज अहमद, डीआईओ डीएस दयाल, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here