अवधनामा संवाददाता
राम चरित मानस का पाठ शुरू,एक 31मार्च को भण्डा़रा–
कुड़वार,सुल्तानपुर। विकास खंड क्षेत्र के प्रतापपुर ग्राम सभा के पूरे देवराम व ओरी पाण्डेय का पुरवा गांव में स्थापित सैकड़ों वर्ष प्राचीन देवी मंदिर का फिर से जीर्णोद्धार ग्रामीणों द्वारा किया गया। बताया जा रहा है कि मन्दिर के जीर्णोद्धार को लेकर ग्रामीणों ने आपस में एक बैठक कर कमेटी गठित किया। जिसमें मंदिर के निर्माण को लेकर आपसी सहयोग से मंदिर निर्माण हेतु राशि की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सामानों की व्यवस्था की गई। ग्रामीणों ने कहा कि प्राचीन देवी मंदिर काफी जर्जर हो चुका था। जिसका मरम्मती करण करना अत्यंत आवश्यक हो गया था। लोगों ने गांव की कुल देवी के मन्दिर को सर्वसम्मति से जीर्णोद्धार करवाने की निर्णय लिया और कुल देवी मां के मन्दिर को बना दिया।
क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैठक कर आपसी सहयोग मंदिर के जिर्णोद्धार का फैसला लिया तथा खुद के प्रयास से ही कुलदेवी के मंदिर के लिए पैसा जुटाया।ग्रामीणों के प्रयास से ही कुल देवी का प्राचीन मंदिर बनकर तैयार हो गया।
सैकड़ों वर्ष पुराना है यह कुल देवी का मंदिर–
ग्रामीण वीरेंद्र दूबे संदीप दूबे , विवेक दूबे, शैलेन्द्र दुबे, देवेन्द्र दूबे,(जडेजा),र्विजय दूबे, योगेन्द्र दूबे,भारतभूषण दूबे,संजय दूबे ,अषीश पाण्डेय,प्रखर दूबे, धर्मेन्द्र दूबे आदि ने बताया कि हमारे गांव में कुल देवी जी का प्राचीन मंदिर लगभग सैकड़ों वर्ष पुराना है। जिसे हमारे गांव के पूर्वजों द्वारा निर्माण कराया गया था। यह प्राचीन मंदिर हिंदू रीति रिवाज परंपरागत नियम के तहत एक खास अहमियत रखता है। जिसके तहत गांव में शादी जैसे मौके पर परंपरागत तरीके से दूल्हे-दुल्हन देवी मंदिर में जा कर पूजा-अर्चना करते हैं और अपने वैवाहिक जीवन के सफलता को लेकर आशीर्वाद लेते हैं।
होती हैं मन्नतें पूरी–
ग्रामीणों ने कहा कि इस मंदिर में देवी की पूजा-अर्चना करने के बाद लोग अपने-अपने आवश्यकतानुसार मन्नतें भी मांगते हैं। ग्राम वासियों के अलावा भी आस-पास गांवों के लोग यहां पहुंचते हैं और मन्नतें मांगते हैं।