जिलाधिकारी के अभियान को पलीता लगा रहे पालिका के जिम्मेदार

0
92

 

अवधनामा संवाददाता

 ऐतिहासिक घुम्मा तालाब भीटे पर दबंगों ने किया कब्जा

अतर्रा/बांदा। जिला अधिकारी बांदा एक और जहां तालाबों के अस्तित्व को बचाने के लिए तालाबों की गंदगी व कीचड़ को हटाने के लिए सर पर मिट्टी व कचरा रखकर जलकुंभी हटाने की मुहिम छेड़े हुए हैं। वही उनकी मुहिम को पालिका प्रशासन का बाबू संतोष निगम पलीता लगाता दिख रहा है। कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के घूम्मा तालाब राम सरोवर में दबंगों द्वारा भीटे पर अवैध मिट्टी डालकर जहां कब्ज़ा किए हुए हैं वही दूसरे भीटे पर कंडा आदि रखकर लोग गंदगी व कचरा डाल रहे हैं उप जिलाधिकारी के निर्देश के एक माह बाद भी पालिका बाबू निगम ने अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अतिक्रमण व अवैध कब्जा वालों के हौसला बढ़ाए हुए हैं जिससे नगर के लोगों में आक्रोश दिख रहा है।
इन दिनों बांदा के जिलाधिकारी जनपद में तालाबों के अस्तित्व को बचाने के लिए जहां खास अभियान छेड़े हुए हैं वही पालिका प्रशासन कस्बे के तालाबों का अस्तित्व को मिटाने में पूरी तरह से लगी हुई है हालात यह हैं कि पालिका के नाक के तले हैं तालाबों के भिटोंपर दबंगों द्वारा अवैध अतिक्रमण मिट्टी डालकर व अन्य घरेलू प्रयोग के माध्यम से किया जा रहा है लेकिन पालिका के सफाई व्यवस्था के प्रभारी संतोष निगम मामले के संज्ञान पर आने के बाद शिकायत कर्ताओं को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देते हैं लेकिन जांच के नाम पर केवल अतिक्रमणकारियों से वसूली कर अपनी जेब भरने में लगा हुआ है। कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम से लगे घूम्मा तालाब राम सरोवर कई माह से आसपास के दबंगों ने मिट्टी डालकर वहां कब जा कर रखा है भीटे पर पड़ी मिट्टी एक ओर जहां तालाब में बैठकर जा रही है वही लोगों को धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान बाहरी असुविधा हो रही है इसके साथ ही दर्जनों लोग मोहल्ले के कंडा वह भूरा डालने का कार्य लगातार कर रहे हैं लेकिन पालिका प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल से जुड़े होने के कारण उक्त तालाब के धार्मिक मान्यताओं व कार्यक्रमों से जुड़े होने के कारण फैली गंदगी व दबंगों के अतिक्रमण से लोगों में आक्रोश दिख रहा है एक और जहां गौरा बाबा के महंत पुरुषोत्तम दास महाराज उर्फ मुन्ना भैया ने तालाब पर फैली गंदगी व दबंगों द्वारा डाली गई मिट्टी घूरा आदि डालने वालों के खिलाफ कोई न कार्रवाई होने पर दुख जताते हुए तत्काल तालाब को साफ स्वच्छ बनाने की मांग की है वहीं दूसरी ओर मोहल्ला वासी छोटू त्रिपाठी रामप्रकाश चंद्रशेखर आदि ने बताया कि कई बार पालिका में तालाब पर फैली गंदगी व अतिक्रमण के बारे में सूचना दे चुके हैं लेकिन देखने को यह मिलता है कि देर शाम पालिका के कर्मचारी अतिक्रमणकारियों के घर चाय पीते नजर आते हैं कस्बे के लोगों ने पालिका प्रशासन द्वारा तालाब के मिटाई जा रहे अस्तित्व पर नाराजगी जताई है। उधर जब जिम्मेदार बाबू श्री निगम से इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अतिक्रमण का का प्रार्थना पत्र आया है जांच चल रही है जांच करने में समय लगता है वही अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने कहा है कि तत्काल अतिक्रमण हटाया जाएगा अगर कोई दोषी कर्मचारी पाया जाता है तो कार्रवाई भी होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here