अधिष्ठापन समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों का सौंपे दायित्व

0
74

 

Responsibilities assigned to newly appointed office bearers in the installation ceremony

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर (Saharanpur)। रोटरी क्लब के अधिष्ठापन समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों को दायित्व सौंप मानव सेवा के कार्यो को बढ़-चढ़कर करने का आह्वान किया गया।

दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार मंे रोटरी क्लब कोन्टीनंेटल के अधिष्ठापन समारोह में का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के गर्वनर रोटेरियन अरूण मोंगिया, जिला सचिव रोटेरियन संदीप जैन, राजपाल, गुरदीप मोंटी, पंकज बंसल व तपेश ममगई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान अरूण मोंगिया ने तपेश ममगई को कॉलर पहनाकर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही रोटरी का परम कर्तव्य है, जिसको हमें निष्ठा पूर्वक निर्वहन करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने क्लब के सामाजिक कार्यो को कराने की प्रशंसा की। इस अवसर पर अनिल मदान, संदीप जैन, अध्यक्ष तपेश ममगई ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो तथा भविष्य में होने वाले कार्यो को विस्तार से बताते हुए कहा कि रोटरी ब्लड बैंक की स्थापना रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग की जा रही है। इस दौरान बाल मुकन्द राय, चमन लाल, सुनीता रानी, कपिल गोयल, आशु गोयल, मनीष रावत आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here