अवधनामा संवाददाता
एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक सीधे रूबरू होकर निस्तारित कर रहे हैं जन समस्याएं
पुलिस का कार्य करने का तरीका जनता को आ रहा पसंद
बाराबंकी : कहते हैं कि अगर जिम्मेदार अधिकारी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाना शुरू कर दे तो जनता की समस्याएं निस्तारित होना लाजमी है ये कहावत हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह कहावत पूरी तरीके से कोठी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह पर सटीक बैठ रही है . सुबह होते ही कोठी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह जनता की समस्याएं निस्तारित करने का काम कर देते हैं. जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय है क्षेत्र की जनता अनिल कुमार सिंह की तारीफ भी करते हुए नजर आती है .प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह शनिवार की सुबह 9:00 से जनता की समस्याएं निस्तारित करने के लिए अपने कक्ष में बैठ गए जिसके बाद क्षेत्र की दर्जनों समस्याओं को निस्तारित करने का कार्य किया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह जनता की समस्या निस्तारित करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह से जब हमारे संवाददाता श्रवण चौहान ने इस वायरल हो रही तस्वीर के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि हमारे बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने जनता की समस्याएं निस्तारित करने के लिए दिशा निर्देश दिया है इस लिए जनता की समस्याओं को निस्तारित करने के लिए सुबह से ही अपने कक्ष में बैठकर समस्याएं निस्तारित करने के लिए विशेष तरीके से प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भार साधक अधिकारी होने के चलते मेरी जिम्मेदारी है कि जनता की समस्याएं निस्तारित की जाएं पुलिस और पब्लिक का संबंध मधुर रहे. अब देखना यह बड़ी बात है कि प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह इसी तरीके से कब तक जनता की समस्याएं निस्तारित करेंगे।