समिति के द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तवीरों को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। 

0
114

– जिंदगी अनमोल है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी

– एक रक्तदाता के द्वारा तीन जिंदगियां बचाई जाती है

मथुरा। लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक हाईवे प्लाजा के सामने NH- 2 मथुरा पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने फीता काटकर किया।
उन्होंने कहा जिंदगी अनमोल है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है रक्तदान कभी ना कभी तीन ज़िन्दगियों को जीवन देने के उपयोग में आता है।
रक्तदान शिविर में पहली बार बड़ी संख्या में देश की रक्षा करने वाले भारतीय सेना के जवान, हमारे सोल्जर, घरेलू महिलाएं, पुरुष, युवाओं के द्वारा रक्त देते हुए बड़े हर्ष उल्लास के साथ हर्ष व्यक्त किया।
जबकि इस वक्त कोरोना महामारी ने किस प्रकार पूरे संसार को घेरा हुआ है, बावजूद इसके सभी युवा वर्ग ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सबने मिलकर 47 यूनिट का दान किया।
समिति की तरफ से अध्यक्ष विनोद दीक्षित, महानगर अध्यक्ष अर्जुन पंडित, लक्ष्मी कांत शास्त्री, सुरेश चंद गुप्ता, मुकेश शर्मा, अशोक कुमार तिवारी, शिवानी चौधरी, श्याम शर्मा, आशीष शर्मा आदि ने सहयोग किया।
इस अवसर पर ब्लड बैंक के निदेशक बृजेश शर्मा ने कहा हम समाज को रक्तदान के लिए जागरूक करने के साथ समय-समय पर लोगों की मदद के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते हैं।
उन्होंने बताया कि इस रक्त को कैंसर, थैलेसीमिया, गर्भवती महिला, लावारिस मरीजों के उपयोग में किया जाता है l
मैनिजिंग डायरेक्टर राजकुमार कुमार बघेल ने कहा है कि हम रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को प्रोत्साहन के रूप में मास्क और सुरक्षा रूप में हेलमेट भेंट किए गए साथ ही अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का भी संदेश दिया, ये भी बताया कि रक्तदान कोई गलत नहीं हैं बल्कि यह शरीर को स्वस्थ रखने मे बहुत सहयोगी हैं।
रक्तदान शिविर में महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए पूजा यादव ने सभी महिलाओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सुश्री पूजा सिसोदिया, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती अनामिका तिवारी, श्रीमती रेखा जायस, श्रीमती रीता शर्मा, श्रीमती भावना श्रीवास्तव, हेमंत अग्रवाल, सत्यदेव शर्मा, कुलदीप शास्त्री, पीयूष जैन, प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, अभिषेक सैनी, कृष्णा प्रजापति, गोपाल शर्मा, विजय कुमार, अमित जैन, सुरेंद्र कुमार, रवि प्रकाश, गुलशन शर्मा, अनिल रावत, वीरपाल प्रधान, प्रताप सिंह, योगेश जायस, भानु शर्मा, प्रताप सिंह, अवधेश कुमार रावत, शैलेंद्र राधाकांत, विजय कुमार, दिनेश तिवारी के साथ अनेक लोगों ने अपना रक्तदान किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here