अवधनामा संवाददाता
पार्टी कार्यालय पर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दी गई जिम्मेदारियां
सोनभद्र/ब्यूर। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा के अध्यक्षता में आहूत की गई ।
मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डॉ अशोक कुमार गौतम मुख्य जॉन इंचार्ज प्रयागराज मिर्जापुर मंडल पूर्व राज्य मंत्री ,
माननीय अमरेंद्र बहादुर भारती साहब मुख्य जॉन इंचार्ज प्रयागराज मिर्जापुर मंडल माननीय राजू गौतम साहब मुख्य जॉन इंचार्ज प्रयागराज मिर्जापुर मंडल रहे
विशिष्ट अतिथि के रूप में गुड्डू राम चमार मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल, शशि भूषण मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल ,राजकुमार गौतम मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल, पन्नालाल मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल, सत्यनारायण जैसल मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल पूर्व विधायक, रामविचार गौतम मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश गोल्ड रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार रखते हुए डॉ अशोक कुमार गौतम साहब ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान के आधार पर अनुशासन में रहकर सर्व समाज के कल्याण के लिए काम करती है और बहुजन समाज पार्टी में सभी जाति धर्म के लोगों का मान सम्मान बराबर किया जाता है बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यसभा सांसद सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के निर्देश पर 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़े ही धूमधाम से सभी नगर पालिका नगर पंचायत में ही मनाया जाएगा और होने वाले नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं के बल पर अधिक से अधिक सीटों को जीता कर बहन जी के हाथों को मजबूत करना होगा तभी बाबा साहब के जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अपने विचार व्यक्त करते हुए अमरेंद्र बहादुर भारतीय साहब ने कहा कि आज वर्तमान में चल रही भाजपा की सरकार मैं दलित समाज के साथ-साथ अल्पसंख्यक पिछड़ी व सर्व समाज के लोगों का अपमान हो रहा है और अमीर गरीब की खाई बढ़ती जा रही हैं देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा सी गई है ज्यादा से ज्यादा लोग बेरोजगार हो रहे हैं शिक्षा का स्तर गिर रहा है । भ्रष्टाचार अपराध हत्या अपहरण जैसी समस्याएं पनप रही है चारों तरफ भयावह स्थिति बनी हुई है ऐसी दशा में हम लोगों को पुनः बसपा की सरकार लानी होगी तभी कानून का राज स्थापित होगा।
राजू गौतम साहब ने कहा कि होने वाले नगर निकाय चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए वार्ड से लेकर अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को एक एक मत दिलकर के भारी से भारी मतों से जीताने की जरूरत है तभी हम शहर में रहने वाले गरीब असहाय मजदूर दलित अल्पसंख्यक पिछड़ा समाज सर्व समाज का भला कर पाएंगे बसपा की सरकार में शहर में रहने वाले झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन करने वालों के लिए बहन जी ने तरह तरह की योजनाओं को चला करके उनको स्वावलंबी बनाने का काम किया बसपा की सरकार में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया।
अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ उद्योगपतियों को बढ़ावा देने का काम किया है और गरीब व्यक्ति गरीब होता जा रहा है उद्योगपतियों के इशारे पर लोगों के हक अधिकार को छीनने का काम किया जा रहा है बिछड़ा समाज को गुमराह करके उनका वोट लेकर के उन्हें इस्तेमाल कर रही है बिछड़ा समाज ऐसी सरकार को बर्दाश्त नहीं करेगा और उखाड़ फेंकने का काम करेगा अगर बसपा की सरकार मैं कानून का राज होता है पूरा प्रदेश भय मुक्त होता है गुंडा माफिया कोसों दूर भागते हैं हर हाथ को काम मिलता है रोजगार मिलता है शासन-प्रशासन गरीब से गरीब कार्यकर्ता का भी काम आदर सम्मान के साथ करता है नगर निकाय के चुनाव में अपने सभी प्रत्याशियों को जीता करके भाजपा के लोगों की जमानत जप्त करने की जरूरत है तभी हम कानून का राज स्थापित कर पाएंगे।
बसपा जिलाध्यक्ष बी सागर साहब ने कहा कि अगर देश में बाबा साहब का संविधान न होता तो आज भी दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक समाज पशुअत जिंदगी बिताने का काम करता है बाबा साहब के बनाए गए भारतीय संविधान में सभी को बराबर हक अधिकार दिया गया है जिनको बसपा सरकार में ही लागू कराया जा सकता है बहन जी के शासनकाल में सर्व समाज को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने का काम किया गया और कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहते हैं कानून का राज स्थापित करने के लिए पुनः बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने की जरूरत है।
गुड्डू राम चमार शशि भूषण सत्यनारायण जैसल कमलेश गोड रामविचार गौतम सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए
सुरेंद्र कुमार पटेल ने अपने दर्जनों साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली।
बैठक में उपस्थित प्रेमनाथ गौतम डॉ राम अवतार चौहान परमेश्वर भारती राजेश भारती बलवंत रंगीला वीरेंद्र मौर्य आशीष मिश्रा देवी शरण भारती अमन मौर्य संतोष जयसवाल वीरेंद्र प्रधान प्रदीप पांडे अवधेश विश्वकर्मा पवन प्रधान रामचंद्र रत्ना विक्रम पटेल भगवानदास भारती अनिल मौर्या चुनमुन प्रधान राम लखन देहाती नारद राव सुरेंद्र पटेल सुरेश भारती अनीश कुमार बौद्ध धर्मेंद्र भारती शंकर भारती हीरालाल भारती सुदामा भारती जनार्दन पटेल जोखन भारती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।