अवधनामा संवाददाता
कुष्ठ रोगियों से न करे भेदभाव- डीएलओ
गांधी जयंती पर 55 कुष्ठ एवं टीबी रोगियों में वितरित हुआ कम्बल
सुकरौली
हाटा, कुशीनगर। राष्ट्रपति महात्मा गांधी जयंती के अवसर 55 कुष्ठ एवं टीबी रोगियों में कम्बल वितरण का कार्यक्रम सीएचसी देवतहा के परिसर में सोमवार को कार्यक्रम संयोजक एनएमएस रमेश प्रसाद त्रिपाठी द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ कुशीनगर डॉ सुरेश पटारिया द्वारा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। प्रभारी द्वारा मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात एमओ द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ ने कहा कि महात्मा गांधी जी कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए समर्पित थे। उनका कहना था कि रोग से घृणा करे, रोगी से नही। उनके इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए कुष्ठ रोगियों के इलाज के साथ जो सम्मान देने का कार्य एनएमएस त्रिपाठी जी द्वारा किया जा रहा है मैं उन्हें बहुत साधुवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं। डॉ पटारिया ने कहा कि इनसे अन्य लोगों को सीख लेनी चाहिए और जब हम मरीज का इलाज सेवाभाव से करते है तो वह हमें बहुत आशीर्वाद देता है। कुष्ठ रोगियों की सेवा नारायण सेवा के बराबर है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कुष्ठरोग अधिकारी डॉ रामदास कुशवाहा ने कहा कि हमें कुष्ठ रोगियों से कोई भेदभाव नही करना चाहिए तथा उसे समाज मे उचित सम्मान देना हम सभी का कर्तव्य है। डॉ कुशवाहा ने कहा कि इस रोग के प्रति लोगो को जागरूक करने की भी आवश्यकता है। जिसके लिए हमारे विभाग द्वारा अनेको कार्यक्रम चलाए जा रहे है। कार्यक्रम को डिप्टी सीएमओ डॉ राकेश गुप्ता, जिला कुष्ठरोग सलाहकार डॉ विनोद मिश्र ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी डॉ हेमन्त वर्मा ने किया। संचालन वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक डॉ आशुतोष मिश्र ने किया।