अल्पसंख्यक समाज का सपा में सम्मान  : योगेश यादव

0
106

Respect for minority society in SP: Yogesh Yadav

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज (Prayagraj): समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा ज़िला पदाधिकारीयों की बैठक जार्जटाउन कार्यालय पर अल्पसंख्यक सभा ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल की अध्यक्षता व ज़िला महासचिव माशूक अहमद के संचालन मे हुई।मुख्य वक्ता के रुप मे ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने मुस्लिम समाज के लोगों का आहृवान किया की अगर अपने मान सम्मान इज़्ज़त आबरु की रक्षा करना चाहते हो तो २०२२ मे अखिलेश यादव की सरकार बनाने को मोहल्लों टाऊन ऐरिया और समाज के लोगों के बीच जा कर भाजपा और उसकी बी टीम के कारनामे का कच्चा चिठ्ठा खोलो।नेताओं ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को बताया की मान्नीय मुलायम सिंह व अखिलेश यादव सरकार मे अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जहाँ अनेक योजनाओं का लाभ देने का काम किया वहीं उनके क़ब्रिस्तानो पर हो रहे अवैध कबज़ो को रोकने के लिए चहारदिवारी निर्माण कराकर सुरक्षित रखने का काम किया।आज़म खान पर लोगों की टिपड़ी का जवाब देने को प्रेरित करते हुए एआईएमआईएम के नेताओं को कटघरे मे खड़ा करते हुए कहा की आज जो लोग यह कह रहे हैं की सपा ने आज़म खान के लिए क्या किया तो वह सुन लें कि अखिलेश यादव के प्रयास से ही आज आज़म खान साहब मेदान्ता मे दोबारा भर्ति किए गए और विदोंशों के मानिन्द डाक्टरों के द्वारा उनका इलाज चल रहा है।अगर अखिलेश यादव इतना मुखर न होते तो योगी सरकार उनहे साधारण अस्पताल मे भर्ति कर खानापूर्ति कर लेती।ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मो०इसराइल ने अपने अध्यक्षी भाषण मे समाज के लोगों से विभिन्न जातियों मे न बँट कर एकजुटता के साथ अखिलेश यादव की सरकार बनाने और भाजपा की बी टीम के षणयंत्र से सावधान रहते हुए एक मिशन के साथ अखिलेश यादव को वोट करने की अपील की कहा हमारे मान सम्मान की रक्षा अगर हो सकती है तो अखिलेश यादव सरकार में।बैठक में योगेश चन्द्र यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,मो०इसराइल,विनय कुशवाहा,महबूब उसमानी,किताब अली,शारिक आफाक़,डॉ परवेज़,गुलाम सरवर,नईम अहमद,खुर्शीद खान,मो०अली,जव्वार अहमद,हाफिज़ ऐनुल हसन,शहादत अली,जावेद अहमद,मो०कायनात,अफज़ल अली,मो०अनीस खाँ,इम्तियाज़ अहमद,सुलतान सिद्दीकी,मो०अशरफ अली,मो०सलमान फारुक़ी,मो०आरिफ सिद्दीकी,वसीम अहमद,मो०शकील,शान मोहम्मद,शेख नसीमउद्दीन,इरशाद अहमद,मो०तौफीक़,फारुक़ अन्सारी,सिराज उद्दीन अन्सारी,गुलफान खान,सै०मो०अस्करी समेत सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे।

अल्पसंख्यक सभा के ज़िला पदाधिकारीयों को फूल माला पहना कर सौंपा मनोनयन पत्र

प्रयागराज (Prayagraj): समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के ज़िला पदाधिकारीयों की घोषणा करते हुए ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल ने संगठन विस्तार करते हुए नए पदाधिकारीयों को फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र सौंपा।सुल्तान सिद्दीकी को ज़िला उपाध्यक्ष,इम्तियाज़ अहमद को ज़िला सचिव,मो०इदरीस अन्सारी को ज़िला सचिव,गयासुद्दीन को भारतगंज का नगर पंचायथ अध्यक्ष,नियाज़ अहमद को नगर पंचायत कोरावँ का अध्यक्ष,इसराइल अली को कोरावँ का ब्लाक अध्यक्ष,मो०अली खाँ को शंकरगढ़ का नगर अध्यक्ष,मो०सलीम को जसरा का ब्लाक अध्यक्ष,मो०कलीम को बारा का ब्लाक अध्यक्ष,नूर मोहम्मद को को ज़िला सचिव बनाया गया।योगेश यादव,मो०इसराइल,नाटे चौधरी,माशूक अहमद,किताब अली,सै०मो०अस्करी आदि ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविश्य की कामना की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here