2024 तक बुन्देलखण्ड प्रान्त बनाने का संकल्प लिया

0
192

अवधनामा संवाददाता

ग्रामीण अंचलों में अपना बुन्देलखण्ड प्रान्त बनाओ अभियान तेज करेगी

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कम्पनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने नव वर्ष के अवसर पर संकल्प लिया कि 2024 तक हम लोग पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त बनवाकर ही दम लेंगे। सेना प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दो राज्यों की सीमा से जुड़ा हुआ देश का प्रमुख भूभाग बुन्देलखण्ड वर्षों से केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों की उपेक्षा का शिकार है। बेरोजगारी, अशिक्षा, चिकित्सा, पेयजल सड़क, बिजली, उद्योग शून्यता जैसी समस्यों से जूझ रहे बुन्देलखण्ड को कोरोना महामारी ने तोड़कर रख दिया है। पूर्व सरकारों के आश्वासनों के बावजूद वर्तमान केन्द्र सरकार ने बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण के सम्बन्ध में आज तक कोई पहल नहीं की जबकि चुनाव के दौरान बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण की मांग को उचित बताते हैं। कहा कि बुन्देलखण्ड विकास सेना आने वाले समय में प्रान्त निर्माण के लिए अपना बुन्देलखण्ड प्रान्त बनाओ आन्दोलन और तेज करेगी। विकास सेना पूरे बुन्देलखण्ड क्षेत्र में घूम घूमकर जनजागरण करेगी। बैठक में सुधेश नायक, राजकुमार कुशवाहा, मुन्ना त्यागी, कदीर खान, हरीशंकर कुशवाहा, गौरव विश्वकर्मा, नन्दराम कुशवाहा, गफूर खान, लोकेश रैकवार, खुशाल बरार, प्रतीक सेन, रविकुमार, विशाल राठौर, मुकेश, महेन्द्र, भईयन कुशवाहा, अमन, कामता भट्ट, विनोद साहू, रवि झा, रोहित कुमार, टिक्कु सोनी, प्रदीप साहू, पुष्पेन्द्र शर्मा, पुष्पेन्द्रसिंह बुन्देला आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here