काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने हेतु लिया गया संकल्प

0
120

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या। जानकी पंचमी राम सीता विवाह पर्व के अवसर पर हिंदू महासभा के तत्वाधान में लक्ष्मण घाट अयोध्या स्थित नया मंदिर शीश महल में संतों और अन्य गणमान्य नागरिकों का सम्मान करते हुए भारत को भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने एवं काशी विश्वनाथ एवं कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने हेतु अभियान चलाए जाने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि भगवान राम चेतना के प्रतीक हैं और माता सीता प्रकृति शक्ति की, अतः चेतना और प्रकृति का मिलन होने से यह दिन अत्यंत ही महत्वपूर्ण हो जाता है और इसे दिन लिया गया कोई भी संकल्प पूर्ण रूप से फलीभूत होता है श्री पांडेय ने यह भी कहा कि हम यह मानते हैं कि ऐसे में जब अयोध्या की पवित्र पावन भूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो चुका है तो राम भक्तों के लिए राम जन्म भूमि की साधना पूर्ण हुई संतो के नेतृत्व में अब काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने हेतु अभियान चलाया जाएगा हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नया मंदिर शीशमहल के श्री महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा जी महाराज ने जानकी पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो व्यक्ति इस दिन राम जानकी का विवाह संपन्न कर आता है उसके जीवन में सुख और समृद्धि का वास होता है उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्म भूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर को मुक्त कराने हेतु सरकार को गंभीर पहल करनी चाहिए अन्यथा संत समाज आंदोलन के लिए तैयार खड़ा है सरयू तट स्थित राम जानकी हनुमान मंदिर के महंत नारायण दास त्यागी जी महाराज ने कहा कि श्री पंचमी का बड़ा ही पौराणिक महत्व है इसी दिन गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रामचरितमानस को पूर्ण किया गया था काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने के लिए सभी संत एकजुट है इस अवसर पर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित राम दरबार को नए वस्त्रों से सुसज्जित किया गया और फूल मालाओं से आच्छादित किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी राम भक्तों द्वारा रामरक्षा स्त्रोततम तथा सुंदरकांड का पाठ भी किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री रामजी शरण महंत सेवड़ा मंदिर ,ओम प्रकाश मिश्रा पुजारी बाड़ी मंदिर, रिंकू तिवारी ,राम प्रताप तिवारी, उपेंद्र दास, मोनू शरण ,राम सुभग दास, जितेंद्र कुमार ,अजय शुक्ला, पूनम तिवारी, गुड्डी तिवारी, शकुंतला तिवारी, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here