अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी खीरी – मोहल्ला सरैया में 8 बच्चों की दूषित पानी पीने से हुई थी मृत्यु हो जाने के बाद भी नगर पालिका अभी भी आंखों पर काला चश्मा और कानों में रुई ठोसे हुए बैठा है नगर पालिका द्वारा जो भी पाइपलाइन बिछाई गई है उन पाइप लाइनों में आ रहा है दूषित पानी मोहल्ले वासी पीने को मजबूर और गंदगी से मोहल्ला करहा रहा है लेकिन नगर पालिका के ठेकेदार जान कर भी बने अंजना वार्ड नंबर 25 मे उबराते हुए नालो पर नही पड रही नजर पूर्व मे वार्ड नंबर 9 सरैया मोहल्ला खेतहरा रोड पर जो सफाई की गई बैसे रोड पर मलबा पडा है कितने स्कूल जाने बाले बच्चे गिर चुके हैं जहा कचरा निकाला बो वही पडा और कही कही अभी नालो की सफाई तक नहीं हुई है और नाही अभी पानी निकलने की कोई सुविधा हुई है जलभराव की समस्या अभी भी बनी हुई है आखिर इस समस्या का कौन करेगा समाधान।