बिजली कटौती को लेकर बैठक कर युवा बना रहे रणनीति
लोटन सिद्धार्थनगर विकास खण्ड लोटन क्षेत्र के बिजली समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने शनिवार को बैठक किया। लोगों ने कहा कि इस समय एक माह से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। बिजली आने का समय निश्चित नहीं रहता है विजली आ भी जाती है तो कितनी बार कटेगी वह भी निश्चित नही है।
दिन मे कटौती होती ही है लेकिन रात मे बिजली रहने का कोई भरोसा नहीं रहता है हल्की सी वरसात होने पर लाई नही रहती है बिजली मिल भी जाती है तो पंखा भी नहीं चलता है जिससे दिन की चैन व रात की नींद लोगों की हराम हो गई है।छेरियाकाक्षा पावर हाउस पर मनमानी ढंग से विद्युत आपूर्ति की जाती है।
फ्यूज फाल्ट व कटौती को लेकर ग्रामीण काफी परेशान रहते है लोगो मे आक्रोश दिखाई दे रहा है।विभागीय अधिकारी से बात करने पर आश्वासन ही मिलता है काम नही होता है। अगर विद्युत आपूर्ति मे जल्द सुधार नहीं हुआ तो क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर उपभोक्ता धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। इस दौरान तमाम लोग मौजूद रहे।