Thursday, July 31, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarग्रामीण महिलाओं के जीवन पर संचार माध्यमों का प्रभाव शीर्षक पर शोध...

ग्रामीण महिलाओं के जीवन पर संचार माध्यमों का प्रभाव शीर्षक पर शोध संस्तुति

हजपुरा, अम्बेडकरनगर बाबा बरुआदास पी.जी. कॉलेज परुइय्या आश्रम अम्बेडकरनगर के समाजशास्त्र विभाग में डॉ.अमरनाथ जी के निर्देशन में शोधार्थिनी पूनम देवी ने ग्रामीण महिलाओं पर संचार माध्यमों के प्रभाव का समाजशास्त्रीय अध्ययन शीर्षक अपना शोध प्रबंध मूल्यांकन हेतु विभागीय शोध समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अपने शोध उद्देश्य एवं प्राप्तियों से शोध समिति को अवगत कराया। शोध निर्देशक डॉ.अमर नाथ ने कहा कि वर्तमान समय में संचार माध्यमों की भूमिका अत्यंत प्रभावकारी हो गई। सूचना और संचार माध्यमों ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्त्रियों को शिक्षा,स्वास्थ्य एवं एवं रोजगार के अवसरों को उपलब्ध कराने के साथ सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक स्तर पर सशक्त बनाने में योगदान दिया है।

इसके अलावा यह शोध प्रबंध ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तन और अवरोधक तत्वों की पड़ताल करके अपने निष्कर्षों के माध्यम से शासकीय योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन की चुनौतियों को समझने में प्रासंगिक होगा । तत्पश्चात् विभागीय शोध समिति ने सम्यक विचार- विमर्श के उपरान्त पूनम देवी के उक्त शोध प्रबंध को मूल्यांकन हेतु विश्वविद्यालय में जमा करने की संस्तुति प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.परेशकुमार पांडेय, उपप्राचार्य प्रो. पवन कुमार गुप्त, शोध एवं विकास समिति के संयोजक श्री अखिलेश कुमार यादव, सुधीर कुमार पाण्डेय,विभागीय शोध समिति तथा शोध निर्देशक डॉ. अमर नाथ ने शोधार्थिनी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular