रेस्क्यू टीम ने किया मॉक ड्रिलए बाढ़ की स्थिति से बचाने की प्रैक्टिस

0
123

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण भारत सरकारए उप्र राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के निर्देशन में खीरी में डीएमए अध्यक्ष ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण महेंद्र बहादुर सिंह व संजीव सुमन के कुशल मार्गदर्शनए नेतृत्व में बाढ़ आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित मॉक एक्सरसाइज संपन्न हुई। इसमें तहसील पलियाए निघासनए धौराहराए लखीमपुर एवं गोला के राजस्व निरीक्षकए लेखपालए आपदा मित्रए गाइड मय साजो सामान शामिल हुए घटनाक्रम रू सुबह 9रू05 बजे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से वार्निंग मिलीए 09ण्10 बजे टीम गांव गूम के लिए निकलीए 9ण्17 बजे पहुंचीए 09ण्35 बजे गांव खाली कराकर गूम से बाहर निकली। 9ण्50 पर राहत शिविर गजाधर प्रसाद इंटर कॉलेज पहुंचे 9ण्58 बजे राहत केंद्र में आग की सूचना मिली। 10ण्02 आग पर काबू पाने की कार्यवाही शुरू हुई। 10ण्19 मिनट पर लंगडीपुर में नाव से डूबने की सूचना मिली। टीम रवाना हुई एवं एनडीआरएफ व एसडीआरएफ ने मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। 10ण्48 तक सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार देने के साथ एंबुलेंस के जरिए हेल्थ शिविर पहुंचाया। यह पूरा मॉक ड्रिल 04 किमी के क्षेत्र में चला

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here