Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiजनपद में धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस, राज्यमंत्री सतीश सांसद तनुज...

जनपद में धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस, राज्यमंत्री सतीश सांसद तनुज व रियाज़ ने झण्डा रोहण

बाराबंकी। पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ 76वे गणतन्त्र दिवस मनाया गया। स्कूलों में छोटे छोटे बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके अलावा नवजवानों ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसी क्रम में पुलिस लाइंस में प्रदेश मन्त्री सतीश चन्द्र शर्मा ने झण्डा रोहण कर सलामी ली। झांकिया निकाली गई तो वही पायनियर मान्टेसरी, गुलोबल के अलावा अन्य स्कूल के नंन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर डान्स किया। वहाँ मौजूद लोगों ने जमकर तालिया बजाकर बच्चो की हौसला अफजाई की। मन्त्री सतीश चन्द्र शर्मा ने अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम देकर सम्मानित किया। वही कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कांग्रेसजनों के साथ गांधी आश्रम, ओबरी आवास, कांग्रेस कार्यलय में झण्डारोहण करके स्थानीय सेन्ट ऐन्थोनी स्कूल मे जाकर गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया तथा कम्पनी बाग में पहुंचकर दिव्यांगों को कम्बल वितरण किया। उक्त अवसर पर सेण्ट ऐंन्थोनी के फादर ने सांसद तनुज पुनिया का स्वागत किया तथा अंगवस्त्र डालकर स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर सांसद के साथ मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, रामानुज यादव, कमल भल्ला अजीत वर्मा, फरहान वारसी, राम हरख रावत, अजय रावत, रमेश कश्यप, मोहम्म्मद अतीक, शबनम वारिस, तस्लीमन खान, सना चौधरी, मीरा गौतम, सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। वही जैदपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर मिडिया 9 कार्यालय जैदपुर में प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा झंडा रोहण कर देश की आजादी में शहीद हुये वीर जवानों को याद किया गया। वहीं थाना चौराहे पर  मीडिया 9 टीम के पत्रकारों की मौजूदगी में पूर्व चेयरमैन  रियाज़ अहमद प्रमुख रवि रावत व एसडीओ संदीप सिंह द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं व राहगीरों में लड्डू का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस के पर्व के मौके पर मीडिया कार्यालय जैदपुर में मुख्यअतिथि पूर्व चेयरमैन रियाज़ व पूर्व  प्रत्याशी अमबरीश रावत ब्लाक प्रमुख रवि रावत ने झंडा रोहण किया जैदपुर थाने में थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया।जबकि मदरसा दारूल उलूम आरफिया में डाक्टर रिजवान व चेयरमैन रियाज़ अहमद ने झंडारोहण किया हीरो एजेंसी जैदपुर में अतिरिक्त थाना प्रभारी निर्मल सिंह कस्बा इंचार्ज विनय कुमार द्वारा झंडारोहण किया गया। जैदपुर विद्युत उपकेंद्र में एसडीओ संदीप सिंह ने झंडारोहण किया मोहना में जेई मिर्जा परवेज़ हुसैन ने झंडारोहण किया। अबू उमेर अंसारी के प्रतिषठान पर हरख ब्लाक प्रमुख रवि रावत ने रोहण किया।  इसके अलावा नगर पंचायत जैदपुर  सनराइज पब्लिक स्कूल हाजी दरोगा मेमोरियल पंजाब नेशनल बैंक, पोस्ट आफिस मदरसा नूरूल ऊलूम, प्रार्थमिक विधालय व अनेक स्थानों पर  झंडारोहण कर बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊद अलीम अंसारी, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैदपुर के अधीक्षक सुशील सरोज, समाजसेवी सालिम पंकज राठौड़ गुफरान खान दीवान  जयनारायण अजमी रिजवी शहाबुद्दीन सिद्दीकी सतेन्द्र कुमार वसीम खान, अर्जुन कश्यप सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular