अमानीगंज ब्लॉक के 30 ग्राम पंचायतों में चल रहा प्रतिनिधि राज

0
247

अवधनामा संवाददाता

 

हो रहा है महिलाओं के अधिकरों का हनन

कहीं बेटा कहीं पर ससुर संभाल रहे है कामकाज

अयोध्या । विकासखंड अमानीगंज के 73 ग्राम पंचायतों में से लगभग 30 ग्राम पंचायत में प्रतिनिधि का राज चल रहा है और महिलाओं के अधिकारों का हनन हो रहा है। ग्राम पंचायत का सारा काम काज प्रतिनिधि ही देख रहे है। यहां तक कि मोहर भी प्रतिनिधि लोग अपनी ही जेब में रखे रहते हैं। जहाँ पर महिला प्रधान है वहाँ पर उनका बेटा य पति व ससुर य प्रतिनिधि लोग देखते है। 73 ग्राम पंचायत में से 30 ग्राम पंचायत में जहां महिला प्रधान है य फिर आरक्षित वर्ग के प्रधान है । वहाँ प्रतिनिधियों का दब दबा कायम रहता है। इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत सदस्यों का काम व प्रमुख का भी काम अधिकांशतः प्रतिनिधि ही लोग देखते हैं । इस बार चुनाव में अधिकांशतः सांसद, विधायक के परिवारी जनों के लोग व रिश्ते दार है सब लोग अपने आप को सांसद , विधायक के करीबी और रिश्तेदार बताते हैं। इस प्रकार प्रमुख रूप से अधिकारी गण प्रधानों को व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रमुख लोगों को बुलाने की हिम्मत नहीं जुटा बता पाते और उनके काम में ब्लाँक के अधिकारी और जिले के भी ज्यादा दखल नहीं कर पाते है। इस प्रकार पंचायती राज अधिनियम में प्रतिनिधियों की कोई व्यवस्था ही नहीं है।अब देखिए नए खंड विकास अधिकारी क्या कुछ बदलाव इन प्रतिनिधियों पर कर पाते हैं या नहीं या तो समय बताएं बताएगा और इससे संबंधित जिले के प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अमनप्रीत अरोड़ा व मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव अयोध्या इन प्रतिनिधियों पर इनका कोई प्रभाव पड़ेगा या नहीं।इन 30 ग्राम पंचायत में महिला प्रधान है जहां प्रतिनिधियों का दबदबा रहता है इन प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों के ऊपर कुछ का कार्यवाही कर पाती है या नहीं लगभग 30 ग्राम पंचाततों में प्रतिनिधियों का ही प्रभाव है।ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर, अटेसर, घोड़वल, बिरौली झाम,बरौली ,खंडासा ,देवरा, डोली आसकरन , चमरु पुर इछोई,गडौ़ली ,गद्दोपुर,घटौली, करा घरा ,कोटडीह, मेवा पुर, मोहम्मदपुर, मिश्रौली, पकडपुर , रानिकपुर, राय पट्टी, टण्डवा, विनायकपुर तुलापुर,जिगनाही ,ओरवा इन ग्राम पंचायत में महिला ही प्रधान है । जहाँ उनके अधिकारों का प्रतिनिधि लोग हनन कर रहे हैं । सुबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महिलाओं को जागरूक करने के लिए लाख प्रयासरत हैं। राज्य सरकार महिलाओं को हर जगह सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दी जा रही है । लेकिन इस विकास खंड अमानीगंज में इसका दुरुपयोग किया जा रहा है। इस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ब्लाँक से लेकर जिले के जिम्मेदार अधिकारी मौन है और कुंभकर्णी नींद में मस्त है अब देखना है कि कुछ होता है इन ग्राम पंचायतों में कि नहीं नाम न छापने की शर्त पर बताया है महिला प्रधान ने अपनी व्यथा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here