अराजक तत्वों पर दर्ज हुई रिपोर्ट तो पीड़ित को दे रहे धमकी

0
355

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। शहर के मोहल्ला बेगमगंज स्थित पोस्ट आफिस के पास रहने वाले झगड़ेलू अराजक तत्वों ने पड़ोस के व्यवसायी के घर में घुसकर मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार बेगमगंज निवासी पीड़ित अहमद हुसैन ने बताया कि पड़ोस के इरफान पुत्र पुत्तन मियां व उसमान व रहमान पुत्रगण मो0 इरफान एकराय होकर घर में जबरदस्ती घुस आये। अभद्रता करते हुए हफ्ता वसूली की मांग की और मारा पीटा। इस सम्बंध में मुकदमा थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद से विपक्षी पीड़ित को बराबर जानमाल की धमकी दे रहे है। कह रहे हैं कि अबकी बार जान से मारकर ही रहेंगे, आरोपी पीड़ित के घर पर भी अवैध कब्जा किये हुए है। नेहरू नगर के सभासद व अधिवक्ता मोहम्मद फैसल ने बताया कि रहमान थाने और चैकियों पर मंडराया करता है और पीड़ितों से पैसा वसूली का कार्य करता है। रहमान व उसमान ने अपने गिरोह से मिलकर कुछ दिन पूर्व कब्रिस्तान की मिट्टी का खनन जेसीबी से करवाया था और मोटी रकम कमाई थी। मोहल्ले के लोगों के विरोध पर उक्त जेसीबी थाने में कई दिन बंद रही थी। विपक्षीजन मोहल्ले के अराजक व असामाजिक तत्व हैं, वह किसी न किसी से झगड़ा फंसाद कर वसूली किया करते हैं। दिन भर घूमकर रेकी करते हैं और मौका पाकर संज्ञेय घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here