भरुआ सुमेरपुर। कानपुर बांदा रेलवे ट्रैक पर यमुना ब्रिज पर रील बनाकर वायरल करने वाली युवती के खिलाफ आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मुकदमा दर्ज युवती की तलाश की जा रही है। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के देवगांव निवासी नित्या पांडे पुत्री बालेंद्र पांडे ने कानपुर बांदा रेलवे ट्रैक पर यमुना साउथ बैंक के यमुना नदी के ब्रिज पर रील बनाकर एक वीडियो वायरल किया था। स्थानीय पुलिस ने रील बनाने वाली युवती को चेतावनी देते हुए आगे ऐसा न करने की हिदायत दी थी। वहीं आरपीएफ थाना जूही के घाटमपुर चौकी के इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि ब्रिज पर वीडियो बनाकर वायरल करने वाली युवती के खिलाफ धारा 147,154 रेलवे अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि रील बनाने वाली युवती को नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस का संतुष्ट पूर्ण जवाब न मिलने पर युवती के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। आरपीएफ द्वारा की गई इस कार्रवाई से युवती सकते में है और उसने अपने अकाउंट से रेलवे से जुड़े हुए ज्यादातर वीडियो डिलीट कर दिए हैं।
Also read