अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय नेतृत्व के आहवन पर उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद ललितपुर के समस्त सदस्य स्थानीय कम्पनी बाग ललितपुर में एकत्रित होकर वहां से जलूस निकाल कर कलैक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री, भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को गुब्बारों के गुच्छों के माध्यम से पुरानी पेंशन, पदोन्नति एवं सेवा नियमावली बनाऐं जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन प्रेषित किया गया। प्रदर्शन के दौरान संघ जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन सरकारी कर्मियों के लिए बुढ़ापे की लाठी का सहारा है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी जीवन भर सरकारी नौकरी करते हुये सेवानिवृत्त होने के बाद अपने जीवन यापन के लिए पाई-पाई कर जोड़कर रखता है। लेकिन इस पुरानी पेंशन को बंद करके सरकारों ने सरकारी कर्मचारी के बुढ़ापे की लाठी तोडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारत देश के कई राज्यों में सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन के फैसले का विरोध करते हुये इस लागू कर रखा है, लेकिन उत्तर प्रदेश में अलग ही परिपाटी है। यहां पुरानी पेंशन बंद होने से सरकारी कर्मचारियों को बुढ़ापे में दूसरों पर आश्रित होकर शेष जीवन यापन करना पड़ेगा, जो कि काफी निन्दनीय है। उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किये जाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। इस मौके अमर सिंह बुन्देला, आनंद स्वरुप रजक जिलाध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी महासंघ, जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, मंगल सिंह, राजेन्द्र सिंह, प्रदीप सोनी, गजेन्द्र, बृजलाल प्रजापति, सुनील कुमार, जानकी प्रसाद, रामकिशन, शिवराज, जयप्रकाश, काशीराम, धर्मेन्द्र लिटौरिया, बहादुर कुशवाहा, हरवंश, रमेश, देशराज, बहादुर, मुकेश, रोशनलाल, सोवेरानी, कमलेश, शैलेन्द्र, सन्तराम, रामकिशन, सावित्री, जितेन्द्र आदि सम्मलित रहें।