रेंट सब कमेटी की बैठक सम्पन्न

0
126

अवधनामा संवाददाता

राजस्थान/अजमेर। दरगाह कमेटी की रेंट सब कमेटी की बैठक गुरूवार को ग़रीब नवाज़ अतिथि गृह में आयोजित हुई। उपाध्यक्ष मु राजस्थान/अजमेर। द रगाह कमेटी की रेंट सब कमेटी की बैठक गुरूवार को ग़रीब नवाज़ अतिथि गृह में आयोजित हुई। उपाध्यक्ष नव्वर खान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दरगाह कमेटी की सम्पत्तियों के बारे में चर्चा की गई। खान ने जानकारी दी कि बैठक में किराएदारी, मरम्मत एवं सम्बन्धित प्रकरणों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही शीध्र खाली सम्पत्तियों को किराए पर दिया जाएगा। बैठक में सदस्य सपात खान और वसीम राहत अली, सहा. नाज़िम डॉ आदिल, कामदार शाखा से शेर मोहम्मद, नौशाद, फज़्ले मतीन उपस्थित रहे।

उर्स व्यवस्थाओं का लिया जाएज़ा: दरगाह कमेटी उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने दरगाह शरीफ़ में जारी कार्यो का जाएज़ा लिया और कार्यो को शीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here