प्रख्यात समाजसेवी एवं विभिन्न शिक्षण संस्थान में अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्री राम अजोर वर्मा जी पंचतत्व में विलीन हुए
श्री राम अजोर बर्मा पुत्र रामलाल बर्मा जी का जन्म 10 फरवरी 1914 को ग्राम पोस्ट रुपई पुर विकास क्षेत्र अखंड नगर तहसील कादीपुर जनपद सुल्तानपुर के एक साधारण एवं मध्य वर्ग मे हुआ जन्म से ही वर्मा जी शिक्षा एवं समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते थे वर्मा जी अंग्रेजी शासन को कभी नहीं मानी वर्मा जी बड़े ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे अपने विकास क्षेत्र के बहू बेटियों की शिक्षा के लिए सत्र 1993-94 मे राजदेई बालिका इंटर कॉलेज बेहरा भारी अखंड नगर सुल्तानपुर की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिए सत्र 2000-2001 में शिवनाथ वर्मा पीजी कॉलेज देवनगर खानपुर पिलाई अखंड नगर सुल्तानपुर की स्थापना में मन एवं तन से महत्वपूर्ण सहयोग किए एवं सन 2013-14 मई अपने निवास स्थान के बगल अमर शहीद इंटर कॉलेज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की वर्तमान समय में उल्लिखित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे वर्मा जी का रुझान हमेशा से समाज सेवा एवं शिक्षा के प्रति रहता था वर्मा जी अपने कर्तव्य से कभी भी विमुक्त नहीं होते थे बर्मा जी का परिवार उन्हीं की आशीर्वाद की छाया में आगे बढ़ रहा है वर्मा जी 29 सितंबर 2020 को दुनिया को छोड़ कर पंचतत्व में विलीन हो गए पंचतत्व मे विलीन की सूचना से परिवार के साथ साथ गांव एवं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है परिवार एवं लोगों का कहना है कि बाबूजी के चले जाने से क्षेत्र मेंअपूरणनीय क्षति हुई है ईश्वर वर्मा जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें ओम शांति शांति