रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी आधारशिला रखी जाने के बाद 15 वर्षों का सफर पूरा किया

0
276

 

चेन्‍नई स्थित मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट ने 2.5 मिलियन से अधिक वाहनों के निर्माण समेत अन्‍य कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं

· 108 से अधिक मंजिलों तक 1.15 मिलियन वाहनों का निर्यात कर स्‍थानीय अर्थव्‍यवस्‍था में दिया शानदार योगदान

· 2045 कार्बन न्‍यूट्रलिटी लक्ष्‍य की तरफ बढ़ते हुए सस्‍टेनेबल परिचालनों के प्रति जतायी प्रतिबद्धता

· स्‍थानीय समुदायों को सहयोग देने वाले सीएसआर प्रयासों ने 100,000 लोगों तक पहुंच बनायी

चेन्‍नई, चेन्‍नई के उपनगरीय इलाके ओरागदम में तेजी से विकसित हो रहे ऑटोमोटिव क्‍लस्‍टर में 26 अगस्‍त, 2008 को रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL)की आधारशिला रखी गई थी। आज 15 वर्षों के बाद रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने खुद को अग्रणी ऑटोमोटिव निर्माता के रूप में स्‍थापित कर लिया है और इस प्‍लांट में अब तक घरेलू तथा निर्यात बाजारों के लिए 2.5 म‍िलियन रेनॉ एवं निसान कारों का निर्माण किया जा चुका है। अगले कुछ वर्षों में, दो ईवी समेत छह नए मॉडलों को पेश करने की तैयारी के साथप्‍लांट आने वाले समय में रोमांचकारी सफर के लिए तैयार है।

कीर्ति प्रकाश, प्रबंध निदेशक,रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आरएनएआईपीएल) का कहना है, ”आरएनएआईपीएल के 15 वर्षों के सफर का जश्‍न मनाते हुए, हमें इन वर्षों में अपने शानदार विकास पर गर्व है। इस दौरान हमने वाहन निर्माण के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍टता के साथ-साथ अपने ग्राहकों के लिए मूल्‍यवर्धन करने के साथ-साथ स्‍थानीय अर्थव्‍यवस्‍था में योगदान किया है। हम भारत समेत विदेशों में अपने ग्राहकों के लिए निसान और रेनॉ के शानदार उत्‍पादों को उपलब्‍ध कराने के अलावा पर्यावरण पर अपने परिचालनों का प्रभाव कम करने और अपने स्‍थानीय समुदायों के सस्‍टेनेबल विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here