प्रशासन द्वारा शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

0
321

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी खीरी – प्रशासन द्वारा शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर में एसडीएम डॉ अवनीश कुमार, अधिशासी अधिकारी द्वारा जारी रहा। अतिक्रमण हटाओ अभियान में दूसरे दिन एसडीएम व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे इस अभियान को शहर के अधिकांश मार्गो पर रोडो पर चलाया।अतिक्रमण हटाने का काम तहसील गेट से शुरू किया गया तथा गुरैला तिराहा से होते हुए बरवर चौराहे से मैन मार्केट सरकारी अस्पताल रोड होते हुए पुतन्नी तिराहे से तालिब अली चौराहा होते हुए हनुमान द्वार तक इस अभियान को चलाया गया। इस दौरान कस्बा प्रभारी बाबूराम के साथ पुलिस दल भी अधिकारियों के साथ-साथ चलता रहा। ज्ञातव्य है अतिक्रमण हटाने का काम देर दोपहर तक जारी रहा तथा यह कार्य आगे भी लगातार जारी रखे जाने की संभावना है। इस दौरान शहर में आज भी रेहड़ी वाले, फल वाले कहीं दिखाई नहीं दिए तथा वे अपने घरों में दुबके रहे। मुख्य मार्गाे पर अतिक्रमण हटाने के बाद पूरे मार्ग खुले-खुले दिखाई दिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here