गन्दगी हटाओ-झाडू लाओ : हरदयाल सिंह

0
112

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है। आगामी चुनावों के मद्देनजर गुरूवार को आम आदमी पार्टी ने पूरे शहर में वाहन रैली निकालकर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार के चलते पिछले पांच वर्षों में नगर के विकास कार्य न होने के गंभीर आरोप लगाते हुये नारेबाजी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. ने बताया कि आगामी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के चुनाव को लेकर बुन्देलखण्ड अध्यक्ष विवेक जैन के नेतृत्व में स्टेशन से लेकर पूरे शहर में भ्रमण किया गया है। शहर में नगर पालिका परिषद द्वारा पिछले पांच वर्षों में कोई काम नहीं किया गया है, जहां देखो वहां गन्दगी के ढ़ेर लगे हुये, नालियां टूटी पड़ी हैं, सड़कों में भयावह गड्ढे हो गये हैं। उन्होंने कहा कि गन्दगी हटाओ-झाडू लाओ के नारे के साथ आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरेगी। यह भी बताया कि आगामी दस नवम्बर तक यह यात्रा निकाली जायेगी। इस दौरान बुन्देलखण्ड अध्यक्ष विवेक जैन, जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी, महासचिव अनूप ताम्रकार, रमेश कुमार, बुद्धसिंह बुन्देला, सचिन यादव, अमन साहू, अंजली चतुर्वेदी, रजनीश कुमार, हरीबाई राजपूत, मीना राजा, अनीता राजपूत, अभिषेक रजक, अरविन्द राजपूत, सुशील कुमार श्रीवास्तव, मनीष जैन, इन्द्रसिंह राजपूत, जगदीश राजपूत, रजनीश सिंह, राहुल चढ़ार, राजेश यादव, इन्द्रजीत यादव के अलावा अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here