Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurपुलवामा हमले के अमर शहीदों को किया गया याद

पुलवामा हमले के अमर शहीदों को किया गया याद

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

अधंरे के साये में रहता है शहीद स्तम्भ जिम्मेदारों को नहीं है सुध

राठ/हमीरपुर,। पुलवामा हमले की बरसी पर कस्बे के शहीद स्तम्भ पर सैकड़ों लोगों ने जाकर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को कैण्डल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सैनिकों की बस में आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें हमारे चालीस जवान शहीद हो गए थे।इसी की बरसी पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, चौदह फरवरी सन् दो हजार उन्नीस को पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के जवानों हमला हुआ था, जिसमें लगभग हमारे चालीस वीर जवान शहीद हो गए थे,उन सभी मां भारती के लालों को याद करते हुए नगर वासियों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। परंतु जिम्मेदारों को शहीद स्तम्भ की याद नहीं आयी कि,शहीद स्तम्भ अंधेरे के साये में कम से कम वहां पर रोशनी की समुचित व्यवस्था कर दे। इस अव्यवस्था को देखकर लोगों में आक्रोश दिखा, वहीं शहीद स्तम्भ पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची कविता (कब्बो)ने जिम्मेदारों को कविता के माध्यम से कहा कि

मन को खुद मगन कर लो,वीर शहीदों को भी कभी कभी नमन कर लो

तुम्हारी शौर्य गाथा सूर्य है, आसमान हो तुम,,
हमारा र्गव तुम हो शान हो तुम अभिमान हो तुम,,

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में कस्बे के लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular