अवधनामा संवाददाता
कांग्रेस ने कार्यालय पर विचार गोष्ठी कर दी श्रृद्धांजलि
ललितपुर। कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आज तीन महापुरुषों को पुष्प अर्पित करते हुए याद किया गया। इनमें से भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव का जन्मदिन मनाया गया, तो वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत दिवस के उपलक्ष्य में तीनों महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए कांग्रेसियों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके याद किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश की यह तीनों महान विभूतियां हमेशा याद की जाती रहेगी। जब तक सूरज चांद रहेगा, स्वतन्त्रता सेनानी और अमर शहीदों का नाम रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जीवन देश के लिए न्यौछावर रहा। उन्होंने अपने जीवन पर्यंत देश की तरक्की की चिंता करते हुए देश हित में कार्य किया। उनके अंतिम शब्द आज ही प्रासंगिक हैं जब उन्होंने कहा था मेरा पूरा जीवन देश के लिए समान बीत रहा है और जब भी मेरी जान जाएगी तो मेरा खून का एक-एक खतरा देश के काम आएगा और देश को मजबूती देगा। वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं। उन्होने अखंड भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 600 रियासतों को अखंड भारत का हिस्सा बनाया तो आरएसएस संगठन पर बैन लगाकर अपने मजबूत इरादों का परिचय दिया था। आचार्य नरेंद्र देव का जीवन देश के उत्थान के लिए समर्पित रहा और यह तीनों महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदैव याद किए जाते रहेंगे। हमारी माता बहनों को इंदिरा गांधी से प्रेरणा मिलती है। वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल एवं नरेंद्र देवजी से देश हित में कार्य करने की अपने को देश पर बलिदान करने की प्रेरणा मिलती है। ये महान विभूतियां मजबूत इरादों के लिए सदैव याद की जाती रहेगी। तत्पश्चात कांग्रेसियों ने महरौनी पहुंचकर इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और महरौनी सरकारी चिकित्सा लय पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बलवन्त सिंह राजपूत, आशाराम तिवारी, रामभरोसे कुशवाहा, वीरेंद्र रजक, पवन विश्वकर्मा, असलम खान, एन.एस.यू.आई. प्रदेश कुलदीप पाठक, गजेंद्र राजा, साबिर खान, सूर्या बुंदेला, छोटे राजा, अखिलेश मलैया, सूर्य प्रताप सिंह, राहुल सेन, नेहा आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।