अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। वैरावट माता मन्दिर सिद्धपीठ माना गया है। इस मन्दिर पर श्रद्धालुओं की काफी आस्था है। दूर दूर से श्रद्धालु वैरावट माता मन्दिर पर मां दुर्गा के दर्शन करने के लिये सुबह शाम रोज आते है। यहां पर चैत्र नवरात्रि पर जवारों का आयोजन हर साल होता है। इस नवरात्रि की पंचमी पर अनेक श्रद्धालुओं की उपस्थिति में वैरावट माता मन्दिर पर मां दुर्गा का गाजे बाजे के साथ अभिनव श्रृंगार किया गया। दिन भर माता के भजनों का कार्यक्रम चलता रहा। रात्रि में मां दुर्गा को पान का बीड़ा चढ़ाया गया। मां दुर्गा की छोटी आरती मां के जयकारों के साथ सम्पन्न हुई। सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रबंधक नारायण सिंह यादव कक्का, अजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, राकेश यादव, विजय यादव, अनूप श्रीवास्तव, पार्षद मनमोहन चौबे, धन्ना कुशवाहा, कल्लू कुशवाहा, गनेशराम यादव, घनश्याम यादव, अरविन्द यादव आदि श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।