विस्तारित क्षेत्रों में खराब सड़कों पर भस्सी गिरवा कर राहत देने का कार्य – आनन्द पटेल दयालु 

0
159

 

अवधनामा संवाददाता

ओबरा/सोनभद्र नगर पंचायत ओबरा के विस्तारित क्षेत्रों में  अभी तक सड़कों का निर्माण ना होने एवं बरसात की वजह से आम जनता का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है जिसको लेकर विस्तारित क्षेत्र के लोगों ने अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु द्वारा मदद की मांग की थी उनका कहना था कि लोग सड़कों पर वाहन या पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। जिसको गंभीरता से लेते हुए दयालु ने अपने सहयोग एवम खनन विभाग से मिलकर खराब सड़कों पर भस्सी गिरवाने और पाटने का काम शुरू करा कर जनता को राहत देने का कार्य किया है l उनका कहना था कि विस्तारित क्षेत्रों के संघर्ष की लड़ाई सदैव जारी रहेगी ओबरा नगर के विस्तारित क्षेत्र में अभी तक सड़के नहीं बन पाई हैं बिजली पानी की समुचित व्यवस्था के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और स्वयं के द्वारा जो कि प्रयास करना होगा उसे किसी भी तरीके  से मिलकर  सहयोग से समुचित व्यवस्था करा कर जनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ देने का काम करता रहूंगा। नगर के विकास के लिए जितना भी योगदान हो सकता है वह मेरे द्वारा लगातार जारी है इससे पूर्व भी पिछली बरसात में विस्तारित क्षेत्रों में भस्सी गिरने से आम जनता को राहत मिल रही है।सड़क बिजली पानी सुरक्षा आम आदमी का मौलिक अधिकार है जिसके लिए हमें कोई भी प्रयास करना होगा हम चूकेंगे नहीं। भलुआ टोला के आसपास के क्षेत्रों में भस्सी गिरने पर वहां के लोगों ने आनंद पटेल दयालु को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here