Sikandar के लिए राहत की खबर! फिल्म की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए मुंबई में बढ़ाई गई स्क्रीनिंग

0
50

सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म सिकंदर (Sikandar) ने अपनी रिलीज के तीन दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इसने पहले दिन 30 करोड़ रुपये कमाए। भले ही क्रिटिक्ट से फिल्म को अच्छे रिव्यूज न मिले हो लेकिन कई शहरों में ये अभी भी कमाल कर रही है।

सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ईद पर फिल्म ने कुछ स्थानों पर हाउसफुल शो के साथ अच्छी शुरुआत की। हालांकि,अब फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

पहले दिन कितना था फिल्म का कलेक्शन?

मेकर्स को जिस तरह से उम्मीद थी उस हिसाब से सिकंदर को खास ओपनिंग नहीं मिली। हालांकि दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी तेजी जरूर देखने को मिली। पहले दिन फिल्म का कलेक्शन 30 करोड़ रहा जबकि दूसरे दिन ये आंकड़ा बढ़कर 29 करोड़ पहुंच गया। हालांकि कई जगह ये सुनने को मिल रहा था कि ज्यादा शोज ना मिलने की वजह से फिल्म के कलेक्शन पर इसका असर पड़ा है। हालांकि मेकर्स के लिए अब खुशी की बात है।

यह भी पढ़ें: Sikandar vs KGF 2: सिकंदर के आगे नहीं टिकी केजीएफ 2! मंगलवार को कमाई में कर डाला खेल

बढ़ती डिमांड को देखकर बढ़ाए गए शोज

मुंबई में जी7 मल्टीप्लेक्स जैसे कुछ सिनेमाघरों ने इसकी मजबूत मांग को देखते हुए और अधिक शोज जोड़े हैं। कथित तौर पर फिल्म सूरत, अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। कई सिनेमाघरों ने कथित तौर पर कम मांग के कारण सिकंदर की जगह दूसरी फिल्में लगा दी हैं।

कई जगह रद्द करने पड़े शो

एक ट्रेड एनालिस्ट ने बॉलीवुड हंगामा को बताया,”हमें मुंबई में शो रद्द होने का कोई मामला नहीं मिला। ऐसे शो थे जहां दर्शकों की संख्या सिंगल डिजिट में थी, लेकिन पहले दो दिनों में दर्शकों की कमी के कारण कोई शो रद्द नहीं हुआ। हालांकि, सूरत,अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर आदि में भी ऐसा ही हुआ। खासकर उन इलाकों में जहां ईद का असर बहुत कम या बिलकुल नहीं था।”

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सूरत में द फ्राइडे सिनेमा मल्टीप्लेक्स चलाने वाले किरीटभाई टी. वाघासिया ने बताया कि सोमवार को सिकंदर के सुबह के शो के लिए कोई टिकट नहीं बिका।

मुंबई में बढ़ी शो की डिमांड

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अन्य शहरों में टिकट्स रद्द और रिप्लेस किए जाने बावजूद, मुंबई का G7 मल्टीप्लेक्स एक बड़ा अपवाद साबित हो रहा है। 30 मार्च को रिलीज होने के बाद से, सिकंदर अपने दो सबसे बड़े हॉल – 991-सीटर गेयटी और 818-सीटर गैलेक्सी में बहुत बढ़िया चल रही है। डिमांड पूरी करने के लिए 31 मार्च से कई और शोज जोड़े गए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here