Tuesday, March 4, 2025
spot_img
Homekhushinagarकायाकल्प संवार दी सीएमओ कार्यालय की सूरत

कायाकल्प संवार दी सीएमओ कार्यालय की सूरत

मनोरम छंटा बिखेर रही पार्क की हरियाली और फूलों की महक

बागवानी से मौसमी फल तो पोषण वाटिका से मिल रही हरी ताजी सब्जियां

फूलों की सुगंध से गमगमाता रहता है सीएमओ कार्यालय परिसर

कुशीनगर। कुशीनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेश पटारिया ने अपनी इच्छा शक्ति एवं रचनात्मक सोच से सीएमओ कार्यालय का कायाकल्प कर भवन एवं परिसर की सूरत सँवार दी। परिसर की बागवानी से जहां मौसमी फल मिल रहे हैं, वहीं पोषण वाटिका से हरी ताजी सब्जियां निकल रहीं हैं। फुलवारी में लगे फूलों की सुगंध से पूरा परिसर महक उठता है।

इन दिनों मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं परिसर की सूरत देखते बनता है। कार्यालय और परिसर इन दिनों पिकनिक स्पाट एवं सेल्फी प्वाइन्ट बन गया है। एक तरफ जहां दो साल पहले से बदहाल स्तिथि में दिखने वाले कार्यालय भवन का जीर्णोद्धार एवं रंग रोदन कराकर चमका दिया गया है, वहीं कार्यालय के अंदर सभागार, बाथरूम एवं अन्य कमरों में विशेष कार्य करा कर नया लुक दिया गया है। परिसर में पार्क और बुद्धा गार्डेन की हरियाली भी मनोरम छँटा बिखेर रही है। परिसर में बनाए गए मिनी पार्क के किनारे लगाए गए शोभाकार वृक्ष एवं फुलवारी से परिसर गुलजार लग रहा है। पार्क में उगाई हरी घास ग्रीन कारपेट सरीखा दिखने से हर कोई को सुखद अनुभूति कराता है। पार्क में बैठने के लिए हरी घास पर रखी गयी रंग बिरंगी कुर्सियों और बेंच से पार्क की गजब लुक है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सुरेश पटारिया ने बताया कि पर्यावरण की दृष्टिकोण से परिसर में हरियाली लाने का प्रयास किया गया है। कार्यालय जो कभी बदसूरत सा दिखता था, उसका रंग रोदन कराया गया। उनका मानना है पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए हरियाली आवश्यक है। पर्यावरण स्वच्छता से मन प्रसन्न होता है, जिससे व्यक्ति और अधिक ऊर्जा से काम करता है। आसपास के सौंदर्यीकरण एवं पेड़ पौधों की हरियाली से पाॅजिटिव इनर्जी मिलती है। इसी उद्देश्य से परिसर और पार्क में शोभाकार पौधों और फुलवारी लगायी गयी है। पार्क में जाकर बैठने वाले सुखद अनुभूति करते हैं।

बागवानी से मौसमी फल तो पोषण वाटिका से मिलती है हरी ताजी सब्जियां

सीएमओ ने बताया कि परिसर की बागवानी में आम, अमरूद, लिची, कटहल, सरीफा, पपीता, आंवला, महोगनी, कचनार, चिकू, अनार, जामुन, बोटल पाम, नीबू, जैसे फलदार पौधे लगाए गए हैं जिससे मौसमी फल मिलते रहे हैं। इसी प्रकार पोषण वाटिका में बोड़ा, लौकी, मिर्चा, कद्दू, टमाटर, तरोई, करेला, भिंडी, पोदीना, बैगन, और खीरा जैसी सब्जियों उगाई गयीं हैं । हरी ताजी सब्जियां और मौसमी फलों का स्वाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी चखते हैं।

फुलवारी में लगे फूलों की सुगंध से गमगमाता रहता है परिसर

गार्डेन के बीच तथा पार्क के किनारे लगाए विभिन्न प्रजाति के फूल लगाए गए हैं। इन फूलों में गुलाब, रातरानी, मिलश्री, बोगन बेलिया, छोटा पाम, फरकइस हरा, मोरपंखी, क्रिसमस ट्री, सफेद कनेल, गुलाबी कनेल, गुड़हल, बेला, चमेली, सावनी, बेल, कोनिया, सोनचम्पा, मधुमालती, खजूरपाम, मूसंडा और गेंदा आदि फूलों और शोभाकार पौधों की छंटा और खुशबू से सीएमओ कार्यालय परिसर गमगमाता रहता रहता है। गार्डेन में पौधों की कटाई छंटाई एवं सिंचाई के लिए माली लगाया गया है।

पीएम और सीएम की मंशा के अनुरूप कराया काम

सीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पर्यावरणीय एवं स्वच्छता की मंशा के अनुरूप सीएमओ कार्यालय परिसर में हरियाली और स्वच्छता का कार्य कराया गया है। हरियाली के लिए बागवानी व वाटिका लगाई गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular