लोकसभा चुनाव का रिहर्सल है निकाय चुनाव- अर्चना मिश्रा

0
101

अवधनामा संवाददाता

जीत सुनिश्चित करने के लिए रोडमैप तैयार
बाराबंकी। नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। वार्ड से लेकर नगर निकाय प्रमुखों को जिताने के लिए रोडमैप तैयार करने की कवायद में जुटी भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। जिले की सभी नगर पंचायतों व नगर पालिका में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को प्रदेश मंत्री ने दरियाबाद, रामसनेहीघाट व सिद्धौर नगर पंचायतों में चुनाव सन्चालन समिति की अहम बैठकों में हिस्सा लिया। सिद्धौर के ब्लॉक सभागर में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी। इसे लोकसभा चुनाव 2024 का रिहर्सल मानकर लड़ना होगा।मतदाता सूची में अपनी विचारधारा के अधिकतम वोट बढ़वाने के लिए पूरी ताकत झोंकने पर जोर दिया। चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले कम से कम तीन बार घर घर जनसम्पर्क सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन की टिप्स दी। उन्होंने नगर पंचायत की भौगोलिक, राजनैतिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि का आंकलन किया। साथ ही क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की। जीत के लिए 9 सूत्रीय मंत्र भी दिया जिसमे वार्ड सह सामाजिक टोली का गठन एवं मलीन बस्तियों में प्रवास आदि शामिल हैं। कहा मोदी और योगी सरकार के विकास कार्यो के बलबूते भाजपा निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। बैठक में सभी वार्ड संयोजक व प्रभारियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। अध्यक्ष प्रवीण सिंह सिसौदिया ने स्वागत किया एवं चुनावी तैयारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सिद्धौर नपं प्रभारी विजय आनंद बाजपेई ने आभार ज्ञापित किया। सन्चालन दिनेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री अरविंद मौर्य, सीतासरन वर्मा, ब्लॉक प्रमुख आरती रावत, सत्यनाम वर्मा, प्रमोद वर्मा, राम कुमार मिश्रा, मौलाना अलीम, रामराज कनौजिया, लल्लू रावत, सतीश गुप्ता, हनुमान वर्मा, विजय बहादुर लोधी, बृजभान वर्मा संदीप पांडेय, मोहित मिश्रा, शशांक चौरसिया, राम बरन रावत, विवेक राजपूत मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here