बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी गई है। जो छात्र तय तिथि में एग्जाम फॉर्म नहीं भर सके थे वे अब 17 नवंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर तय की गई है। इसके बाद विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार से फॉर्म भरने का मौका नहीं मिलेगा।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए छूटे हुए विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा फॉर्म भरने हेतु अंतिम अवसर प्रदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस दोबारा से शुरू की गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी पहले तय तिथि में फॉर्म पूरा नहीं कर सके थे या रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके थे वे अब 17 नवंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा फॉर्म को पूर्ण रूप से भरने के लिए लास्ट डेट 19 नवंबर 2024 तय की गई है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने के लिए बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम फॉर्म भरना अनिवार्य है।
लेट फीस के भुगतान के साथ करना होगा आवेदन
जानकारी के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा या दिक्क्त होने पर हेल्प लाइन नंबर 0612- 2230039 पर संपर्क कर सकते हैं।
कब जारी होगी डेट शीट
बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल इस माह के अंत में या दिसंबर माह में जारी किया जा सकता है। डेटशीट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किया जायेगा जिसके बाद आप इसे डाउनलोड करके विषय के अनुसार तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम संपन्न करवाए जाएंगे।
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे टाइम टेबल
- बिहार बोर्ड डेट शीट डाउनलोड करने के लिए आपको सब पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर टाइम टेबल के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब एक नया पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।