30 या 30 से अधिक कर्मचारियों वाले विभाग पोर्टल पर तत्काल करायें रजिस्ट्रेशन

0
89

 

अवधनामा संवाददाता

आज़मगढ़। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने 21 अप्रैल को मण्डल के अन्तर्गत तीनों जनपदों के नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आयोजित होने वाले अप्रेन्टिस मेले को सफल एवं सार्थ बनाने हेतु एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) विभाग के मण्डलीय अधिकारियों को उसमें अपना हर संभव सहयोग देने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त श्री पन्त उक्त अप्रेन्टिस मेले के सम्बन्ध में सोमवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित मण्डलीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अप्रेन्टिसशिप शासन का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
यह एक प्रकार की दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली है, जिसमें प्रशिशिक्षु औद्योगिक पर्यवेक्षण में रहकर ऑन जॉब ट्रेनिंग और उससे सम्बन्धित दिशा निर्देश प्राप्ता करता है। मण्डलायुक्त ने कहा कि एनएपीएस (नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम) के तहत ऐसे अधिष्ठान जहॉं कुल 30 या उससे अधिक कर्मचारी हैं, वहॉं पर कर्मचारियों की संख्या का 2.5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक सीटों पर शिशिक्षु प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षाथियों को रखा जाना है। यदि अधिष्ठान में 4 से 29 कर्मचारी हैं, वहॉं अधिष्ठान चाहे तो प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षार्थियों को रख सकता है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर ऐसे विभागों के पंजीकरण की स्थिति के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि मण्डल के जनपदों में इस ओर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया है। इस सम्बन्ध में संयुक्त निदेशक, प्रशिक्षण व शिशिक्षु एसएन राम द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक मात्र 3-4 विभागों द्वारा ही पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया है। इस अवसर पर अपर आयुक्त हंसराज, संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा, वन संरक्षक डा. बीसी ब्रम्हा, अपर निदेशक, स्वास्थ्य डा. पीके मिश्र, उप निदेशक, पंचायत राम जियावन, उप निदेशक समाज कल्याण सुरेश कुमार, मुख्य अभियन्ता विद्युत अनूप कुमार वर्मा, संयुक्त आयुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, संभागीय परिवहन अधिकारी रामवृक्ष सोनकर सहित अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here