निर्माण कार्यों को नुकसान पहुंचाने वालों पर दर्ज करें एफआईआर: डीएम

0
45

 

Register FIR against those who damage construction works: DM

अवधनामा संवाददाता

जल जीवन मिशन की बैठक में अधिकारियों को डीएम ने दिये निर्देश
ललितपुर(Lalitpur)। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कैच दी रेन वॉटर (जलशक्ति मंत्रालय) की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति ने कहा कि जलशक्ति अभियान भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, यह अभियान 2019 में भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया था। 22 मार्च को प्रधानमंत्री के द्वारा कैच दी रेनवॉटर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था, इस कार्यक्रम का उद्देश्य पानी की एक-एक बूंद को सुरक्षित करने की दिशा में कार्य करना है, चाहे वह बारिश का पानी हो या कुएं, नलकूप, बांध एवं तालाबों का पानी हो। प्रदेश के 256 जिलों में जल शक्ति अभियान के तहत रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का कार्य प्रारंभ किया गया था। 22 मार्च 2021 को उत्तर प्रदेश 35 जिलों में कैच दी रेन वॉटर कार्यक्रम शुरु किया गया। नेशनल वॉटर मिशन इस प्रोग्राम की नोडल एजेंसी है। रेनवॉटर को सुरक्षित करने से प्राकृतिक जल एवं भूमिगत जल के स्रोतों में वृद्धि हो सकेगी। इस कार्यक्रम के तहत निजी ईमारतों, स्कूल एवं अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों एवं रेन वॉटर में जल को हार्वेस्टिंग कर सुरक्षित किया जा सकता है, जिससे भूमिगत जल स्रोतों में वृद्धि हो सकेगी। इसके उपरान्त जल निगम के अधिकारी ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रथम कार्य प्राकृतिक जल स्रोतों की पहचान करना है, इसके साथ ही वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं वॉटर बॉडी की पहचान भी करना है। इसके लिए शासन के अग्रिम आदेशों के अनुरुप विकासखण्ड स्तर पर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कैच दी रेन वॉटर अभियान के तहत सम्बंधित विभाग कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही करें। खण्ड विकास अधिकारी प्रत्येक ब्लॉक में मरम्मत योग्य चैकडेमों की सूची उपलब्ध करायें। इसके साथ ही आर0ई0एस0, वन विभाग, जिला पंचायत एवं अन्य सम्बंधित विभाग भी उनके द्वारा तैयार चैकडेम जो मरम्मत योग्य हैं, की सूची उपलब्ध करायें। प्राकृतिक जल स्रोतों को सुरक्षित रखने हेतु किये गए निर्माण कार्य को क्षति पहुंचाने वाले लोगों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं ग्रामीण पेयजल लवकुश त्रिपाठी, ए0ई0 जल निगम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here