जल संरक्षण के संबंध में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक संपन्न। 

0
131
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर :जल संरक्षण के संबंध में जिला स्तरीय तकनीकी समन्वय समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई ।
 जल संरक्षण के अंतर्गत जनपद हमीरपुर हेतु जिला योजना , अटल भूजल योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत 39 चेकडैमों एवं 75 तालाबों के आधुनिकीकरण / जीर्णोद्धार संबंधी कार्य समिति के सामने प्रस्तुत किया गया। इन प्रस्तावों पर जिलाधिकारी ने इन कार्यों में आने वाली लागत का भलीभांति परीक्षण करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इन सभी तालाबों के कब्जों की स्थिति का भी अवलोकन कर आगे की कार्यवाही की जाय।
  जिलाधिकारी ने कहा कि भूजल संरक्षण , वर्षा जल संचयन के लिए जनपद में जितने भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बने हैं उनका सत्यापन किया जाए। उन्होंने कहा कि भू जल संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है अतः सभी संबंधित विभागों द्वारा भू जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य योजना बनाकर तथा प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाए । कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए सभी विभागों को लक्ष्य दिया जाय। सभी विकास खंडों, स्कूलों, कार्यालयों में अगले 10 दिन अभियान चलाकर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाया जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाय। कहा कि बुंदेलखंड के दृष्टिगत यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य हैं इसमें शिथिलता न बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषकों को ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति अपनाकर कृषि कार्य किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए, इससे न्यूनतम जल दोहन से अधिकतम फसल उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है तथा इस तकनीक से जल संरक्षण को  बढ़ावा मिलता है। कहा कि तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाए ,इसमें बड़े तालाबों  का जीर्णोद्धार प्राथमिकता के साथ किया जाए ।जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षा जल संचयन, भूजल संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य  करें ताकि किसी परियोजना का दोहराव ना हो  । शासन स्तर से जल संरक्षण के अंतर्गत कराये जाने वाले विभिन्न कार्यों  का  जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसको समय से प्राप्त  किया जाए।
    इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा, डीएफओ यूसी राय ,पीडी साधना दीक्षित, डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार मिश्रा, सहायक अभियंता लघु सिंचाई हरिओम मिश्रा , समस्त बीडीओ सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here