पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों ने भरी हुंकार विशाल पैदल मार्च निकालकर सौंपा ज्ञापन

0
259

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। तिकोनिया पार्क अयोध्या से पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा अयोध्या के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह के नेतृत्व में व जिलाध्यक्ष डॉ0 संजय सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण सफाई कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष व संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी राकेश गौतम, मंत्री देवी प्रसाद, कोषाध्यक्ष रविंद्र पाल सहित सैकड़ों कर्मचारी के साथ जनपद के शिक्षकों सहित 28 विभागों के कर्मचारियों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर पैदल मार्च किया इस दौरान हर तरफ एक स्वर में पुरानी पेंशन की मांग गूंजती रही । वरिष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने बताया कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन पूरी तरह से पूरे देश में बहाल नहीं कर देती है तब तक हम सभी कर्मचारी संगठित होकर अनवरत संघर्ष करते रहेंगे । जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किसी न किसी प्रकार से एन पी एस लेने का दबाव कर्मचारियों पर बनाया जाता रहा है लेकिन दूसरी तरफ कोई भी विधायक सांसद, पर नही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here