Thursday, August 21, 2025
spot_img
HomePolitical'झूठे आरोप लगाने से बचें...', राहुल गांधी की चेतावनी पर चुनाव आयोग...

‘झूठे आरोप लगाने से बचें…’, राहुल गांधी की चेतावनी पर चुनाव आयोग का पलटवार; कर्नाटक कनेक्शन

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के कर्नाटक मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आयोग ने कहा कि कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाते समय लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत उपलब्ध कानूनी उपायों का उपयोग क्यों नहीं किया। आयोग ने यह भी कहा कि कांग्रेस के किसी भी हारे हुए प्रत्याशी ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर कोई याचिका दायर नहीं की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की ओर से कर्नाटक में मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग और उनके अधिकारियों के खिलाफ चेतावनी भरी टिप्पणियों पर चुनाव आयोग ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें आधारहीन और झूठे आरोप लगाने से बचना चाहिए।

आयोग ने इस दौरान अपने कुछ तथ्य देते हुए कहा कि कर्नाटक लोकसभा चुनाव 2024 की जिस मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस पार्टी गड़बड़ी के आरोप लगा रही है, उसने लोक प्रतिनिधित्व कानून की धारा 24 के तहत मिले अधिकारों को उस समय इस्तेमाल क्यों नहीं किया। जिसमें उसे मतदाता सूची को गड़बड़ियों को जिला और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपील करनी थी। जो उनके पास एक वैध कानूनी उपाय था।

‘आधारहीन व धमकी भरे आरोप’

जबकि कांग्रेस सहित किसी भी दल ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान गड़बड़ी को लेकर एक भी अपील नहीं की। चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि आयोग यह सोचने को मजबूर है कि इस प्रकार से आधारहीन व धमकी भरे आरोप अब आयोग और उनके अधिकारियों के खिलाफ क्यों लगाए जा रहे है।

जबकि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद चुनाव प्रक्रिया को लेकर दायर की गई 10 याचिकाओं में से भी एक भी याचिका कांग्रेस के किसी भी हारे हुए प्रत्याशी की ओर से नहीं दायर की गई है। वहीं कर्नाटक के मुख्य निर्वचान पदाधिकारी ने एक्स पर 2024 में हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण का पूरा ब्यौरा साझा किया करते हुए कहा है कि किसी भी लोकसभा क्षेत्र से एक भी आपत्ति इस दौरान उन्हें नहीं मिली है। लोक प्रतिनिधित्व कानून में मिले कानूनी उपाय का भी किसी राजनीतिक दल ने नहीं इस्तेमाल किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular