बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण को बैलेट पेपर से होगा जनमत संग्रह

0
26
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों को किया संबोधित 

ललितपुर। बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के प्रति जो जनप्रतिनिधि कभी यह कह कर बुंदेलियों को गुमराह करने का प्रयास करते की मध्य प्रदेश के लोग राज्य निर्माण के लिए तैयार नहीं है तो कभी कह देते है उत्तर प्रदेश के लोग आगे नहीं आ रहे है। कभी कहते है कि नक्शा पूर्ण नहीं है तो कभी कहते है की अधिकांश लोगो को पता ही नही है की राज्य निर्माण के क्या लाभ है। इन सारी बातों के निराकरण का बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने इस समस्या का हल तलाश लिया गया हैं, जिसके अन्तर्गत अखण्ड बुंदेलखंड की समस्त विधानसभाओं में दस चरणों में बैलट पेपर से वोटिंग करवाकर दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। बैलट पेपर के द्वारा वोट के माध्यम से यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि बुंदेलखंड की जनता क्या चाहती है। ब्लॉक जखौरा, बार ललितपुर में 20 जनवरी को बैलेट पेपर से जनमत संग्रह किया जाएगा, उसके बाद अखण्ड बुंदेलखंड की समस्त विधान सभाओं के एक एक गांव में पूरा कर द्वितीय चरण में जिला एवं तहसील स्तर के अधिवक्ताओ से वोट लिए जायेगे। सहयोगी घटक संगठनों के सहयोग से इसी प्रकार प्रत्येक जनपद में पर्ची से नाम निकालकर जिस गांव का नाम निकलेगा वहां बैलट पेपर से वोटिंग करवाई जायेगी। मतों की गिनती मीडिया के सम्मुख मतदान के दूसरे दिन की जाएगी। मोर्चा एवं सहयोगी घटक संगठनो द्वारा निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बुजुर्ग, विकलांग, गर्भवती महिलाएं एवं अस्वस्थ लोगों का मतदान उनके घर जाकर करवाया जायेगा, जिसकी व्यवस्था मोर्चा द्वारा की जाएगी। जनमत संग्रह में डाले गए बैलेट पेपर की काउंटिंग ललितपुर पत्रकार भवन में 21 जनवरी को 12 बजे से की जाएगी। पत्रकार वार्ता में जनमत संग्रह प्रभारी सुनील शर्मा, रघुराज शर्मा, हनीफ खान, आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here