बेहतर प्रबंधन द्वारा कोरोना टीकाकरण में टीके की खुराकों की बर्बादी को कम करे: डीएम

0
72

कोर कमेटी की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

Reduce wastage of vaccine doses in corona vaccination by better management: DM

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वेस्टेज डोज की संख्या को न्यूनतम करना है, इसके लिए डोज तभी खोलें जब लाभार्थी मौजूद हो। इसके अलावा टीकाकरण केन्द्रों पर भीड़ की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, इसको नियंत्रित किया जाये, साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाए, कोविड अस्पतालों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, मरीजों को मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टनसिंग के बारे में जागरूक किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में निगरानी समितियां भ्रमण कर संदिग्ध रोगियों/सर्दी, बुखार, खाँसी वाले मरीजों की की पहचान कर सूची बनाये, साथ ही उनकी जांच भी कराएं। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा में विद्युत कटौती एवं फाल्ट की समस्या पर जिलाधिकारी ने अधि.अभि.विद्युत को शीघ्रता के साथ समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिये। पेयजलापूर्ति की समीक्षा में निर्देश दिये गए कि शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल पेयजल आपूर्ति सुचारु करायें। कोविड अस्पतालों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अस्पतालों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। उन्होंने नगर पालिका एवं पंचायत राज विभाग को निर्देश दिये कि गली-मोहल्लों में ब्लीचिंग/कीटाणुनाशक का छिड़काव व सैनेटाइजेशन कराते रहें। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, साथ ही किसी भी स्थान पर जल का भराव न होने दें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। बैठक में सीडीओ, एडीएम वि.रा., एडीएम न्यायिक, एडीएम नमामि गंगे, सीएमओ, सीएमएस पुरुष, सीएमएस महिला, डीसी मनरेगा, डीडी कृषि, ईओ, डीपीआरओ, प्रतिरक्षण अधिकारी, क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here