रैडबस ने यूपीएसआरटीसी के साथ की साझेदारी

0
300

लखनऊ/ कानपुर : दुनिया के प्रमुख ऑनलाइन बस टिकट प्लेटफॉर्म रैडबस ने रैडबस प्लेटफॉर्म्स (ऐप और वेबसाईट) पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। अब यूपीएसआरटीसी के यात्री यूपी के अंदर और यूपी से अन्य राज्यों जैसे राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखण्ड एवं बिहार के लिए चौबीसों घण्टे सुविधाजनक एवं भरोसेमंद टिकट बुकिंग के विकल्प पा सकेंगे। रैडबस ने सितम्बर 2023 से अपने प्लेटफॉर्म पर यूपीएसआरटीसी के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू किया और अब दशहरा एवं दीवाली के सीज़न से पहले यात्रियों को और भी सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार है, क्योंकि इस मौके पर लोग अक्सर यात्रा करते हैं। त्योहारों से पहले रैडबस पहला प्राइवेट टिकट प्लेटफॉर्म है, जो यूपीएसआरटीसी की सीट इन्वेंटरी उपलब्ध कराएगा। यूपीएसआरटीसी प्रतिदिन 3000 मार्गोंपर 11,200 बस सेवाएं चलाता है, जिनमे 1,50,000 सीटें हैऔर जो प्रतिदिन 35,000 यात्राएं करती है| यह सम्पूर्ण इन्वेंटरी अब रैडबस पर ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। यूपीएसआरटीसी पर बस की सभी श्रेणियों की बुकिंग रैडबस के ज़रिए की जा सकती है, जिनमें पिंक बस, प्रीमियम और सुपर लक्ज़री बसें (वोल्वो, स्कैनिया, स्लीपर), इकोनोमिकल एसी बसें (जनरथ बस/ शताब्दी), राजधानी बसें, ऑर्डिनरी नॉन-एसी बसें, ग्रामीणमार्ग पर चलने वाली बसें शामिल हैं। श्री मनोज अग्रवाल, चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर, रैडबस ने कहा, ‘‘यूपीएसआरटीसी के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है, जो हमारे प्लेटफ़ॉर्म में सबसे बड़े आरटीसी में से एक है।यूपीएसआरटीसी के पास देश का सबसे बड़ा बस फ्लीट है और यह न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोगों को भी किफ़ायती परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराता है। हमारे जैसे प्राइवेट ऑनलाइन टिकट प्लेटफॉर्म के लिए ढेरों अवसर हैं, हम डिजिटल टिकट सेवाओं के ज़रिए लाखों बस यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करते हैं। हमें उम्मीद है कि हम यूपीएसआरटीसी के उपभोक्ताओं को इंटरसिटी बस यात्रा का तीव्र, सुगम एवं सुविधाजनक अनुभव प्रदान करते रहेंगे।’ इस अवसर पर श्रीमति अन्नपूर्णा गर्ग, एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर, यूपीएसआरटीसी की प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम यात्रियों को सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं और इसी के मद्देनज़र उन्हें बेहतर अनुभव प्रदान करनेके लिए बुकिंग को आसान बनाते हैं।आज के डिजिटल दौर में ज़रूरी है कि हमारे यात्री डिजिटल टिकट सुविधाओं का लाभ उठा सकें। इसीलिए हमने रैडबस के साथ जुड़ने का फैसला लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here