Tuesday, August 26, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurरेडक्रास सोसायटी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रेडक्रास सोसायटी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। भारतीय रेडकास सोसाइटी द्वारा जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशानुसार भारतीय रैडकास सोसाइटी द्वारा जनपद में लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने हेतु विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय, रजवारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजान किया गया। इस शिविर में भारतीय रेड कास सोसाइटी के चिकित्सकों द्वारा 100 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान बच्चों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता सम्बंधी आवश्यक सुझाव प्रदान किए गये। बताया गया है कि भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर भिन्न-भिन्न तिथियों में अलग-अलग स्थानों पर 08 मई 2022 तक आयोजित किए जाने हैं। शिविर के आयोजनों की निर्धारित तिथियों के अन्तिम चरण 08 मई 2022 को जिला चिकित्सालयय में एक बृहद् रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। जनपदवासियों से यह अपील है कि उक्त रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करते हुए शिविर के आयोजन का सफल बनायें जिसमें भारतीय रैडकास सोसाइटी के उद्देश्यों की पूर्ति होते हुए समाज एव देश का विकास हो सके एवं देशवासियों को उत्तम स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हेतु सके। शिविरों के सफल बनाने में प्रान्तीय सदस्य संन्तोष कुमार शर्मा, सचिव  डा.एस.पी. पाठक, जिला मंत्री अजय बरया तथा सह जिलामंत्री राजेश लिटोरिया, शंशाक पाठक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.डी.सी. दोहरे, उपमुख्य चिकित्साअधिकारी एवं संचालन डा.एस.पी.पाठक द्वारा किया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular