टीजीटी,पीजीटी व प्रधानाचार्य के रिक्त सात हजार पदों पर हो शीघ्र भर्ती

0
108

 

अवधनामा संवाददाता

माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा

प्रयागराज। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) प्रयागराज की बैठक प्रदेश संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव की अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारियों की बैठक बालसन चौराहा स्थित पार्क में रविवार को हुई। संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग में  प्रवक्ता (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रधानाचार्य के सात हजारों रिक्त पदों से उत्पन्न हो रही माध्यमिक शिक्षा में तमाम विसंगतियों और दिक्कतों की ओर इंगित किया है। डा हरिप्रकाश यादव ने कहा कि लगभग सभी विद्यालयों में कुछ न कुछ शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं और उनका अधियाचन भी चयन बोर्ड भेजा जा चुका है लेकिन विज्ञापन न आने के कारण रिक्त पदों पर भर्ती नही हो पा रही है इससे शैक्षणिक कार्यों में व्यापक रूप से बाधा उत्पन्न हो रही है लेकिन सरकार का ध्यान इधर नहीं जा रहा है। एकजुट के संरक्षक
डा हरिप्रकाश यादव ने बैठक में इस बात पर भी जोर दिया कि जितना जल्द हो सके चयन बोर्ड के सभी 10 सदस्यों के रिक्त पद भरे जाएं जिससे चयन बोर्ड में नई नियुक्ति की प्रक्रिया  सुचारू रूप से शुरु हो सकें और नया विज्ञापन आए जिससे तमाम खाली पदों पर भर्ती हो और आगामी शैक्षिक सत्र के पहले विद्यालयों को नए अध्यापक मिल सकें। एकजुट के  प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने कहा पांच हजार प्रशिक्षित स्नातक और हजारों प्रवक्ता की भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़नी चाहिए जिससे माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके। प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार पासी ने कहा कि अगले सत्र से छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह कार्य पूर्ण हो और साथ ही साथ प्रधानाचार्य नियुक्ति, शिक्षक समायोजन, शैक्षिक कार्य आदि की ठप्प पड़ी प्रक्रिया भी आगे बढ़नी चाहिए। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो जावेद और  संचालन जिलामंत्री देवराज सिंह ने किया।  बैठक में शिक्षक संघ एकजुट के सुधीर कुमार गुप्ता, सुधाकर ज्ञानार्थी, शैलेंद्र कुमार सरोज, रविंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र जायसवाल, दिनेश कुमार यादव, अनिल कुमार भारतीय, अरुण कुमार, शांति प्रसाद विश्वकर्मा, रामप्रताप, रामराज, रविंद्र प्रताप सिंह यादव, वीरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार यादव, मिथिलेश कुमार मौर्य, साहब लाल पटेल, उमाशंकर कुशवाहा, लालमणि यादव, विपिन चन्द्र, राजबहादुर पाल, विनोद यादव, विजय यादव, श्रीमती शोभा मिश्रा, वन्दना दीक्षित,श्रीमती विभा सिंह, श्रीमती चंदा देवी, श्रीमती रेखा सिंह ,डॉ. लवकुश सिंह, कृष्णकुमार, विजय सिंह, महेंद्र प्रताप,तेजप्रताप सिंह, महेंद्र सिंह पासी, आशीष यादव,नन्दलाल यादव, डॉ विजयराज सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।
——————————

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here