Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeInternational'इजरायल के साथ सुलह...', खामेनेई ने किया जंग का एलान; कहा- अब...

‘इजरायल के साथ सुलह…’, खामेनेई ने किया जंग का एलान; कहा- अब नहीं करेंगे रहम

Iran-Israel conflict ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल का समर्थन किया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल के साथ जंग का एलान करते हुए कहा है कि ईरान कभी भी इजरायल के साथ सुलह नहीं करेगा। ट्रंप ने खामेनेई के छिपे होने की बात कही थी।

ईरान-इजरायल संघर्ष थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इजरायल के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं।

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल के साथ जंग का एलान कर दिया है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है, “जंग शुरू हो चुका है।”

खामेनेई ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा है, “ईरान कभी भी इजरायल के साथ सुलह नहीं करेगा।”

सुप्रीम लीडर का ये बयान तब आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने उनके बारे में छिपे होने की बात कही है। दरअसल ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर कहा, हम अच्छी तरह जानते हैं कि तथाकथित सुप्रीम लीडर कहां छिपे हैं। वह एक आसान टारगेट हैं, लेकिन फिलहाल वह सुरक्षित हैं।”

ट्रंप ने लिखा, लेकिन हम उन्हें अभी रास्ते से हटाने नहीं जा रहे हैं, कम से कम अभी तो नहीं। लेकिन हम यह भी नहीं चाहते कि आम नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर मिसाइलें दागी जाएं। इसलिए हमारे सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है, जो अब खत्म होता जा रहा है।

ट्रंप को खामेनेई का जवाब

ट्रंप के भड़काऊ बयान के बाद खामेनेई ने भी एक्स पर पोस्ट कर जवाब दिया है। खामेनेई ने लिखा, “हमें आतंकवादी जायोनी शासन को कड़ा जवाब देना चाहिए। हम जायोनियों पर कोई रहम नहीं दिखाएंगे।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular