गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में योग सप्ताह का छठवां दिन
गोरखपुर । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे अमृत योग सप्ताह के छठवें दिन सोमवार को प्रातः कालीन प्रथम सत्र में आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डाॅ मंजूनाथ एनएस के नेतृत्व में बीएएमएस विद्यार्थियों ने योग एवं प्राणायाम का अभ्यास किया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विद्यार्थियों ने आचार्य साध्वी नन्दन पाण्डेय के नेतृत्व में अष्टांग हृदय आयुषकामीय अध्याय के श्लोकों का पठन किया और आयुर्वेद के सिद्धान्तों को समझा। कार्यक्रम में उपस्थित संहिता विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ शांतिभूषण ने कहा कि बिना आयुर्वेद सिद्धान्तों के ज्ञान के आप कुशल चिकित्सक नहीं बन सकते। अतः इन सूत्रों का निरंतर अभ्यास अति आवश्यक है। कार्यक्रम के तृतीय सत्र में डाॅ सुमित कुमार एम एवं डाॅ प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में बीएएमएस विद्यार्थियों ने प्राचीनकाल से अबतक योग की यात्रा विषय पर लेख लिखे। इस अवसर पर डाॅ गोपीकृष्ण, डाॅ रश्मि पुष्पन, डाॅ पियूष वर्षा, डाॅ विनम्र शर्मा, डाॅ सर्वभौम आदि की भी सक्रिय सहभागिता रही।